साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 2019 में रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले क्लासेन 8 महीने से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला था। अपने 4 साल के टेस्ट करियर में क्लासेन ने सिर्फ 4 ही टेस्ट मैच खेले।

एल्गर के बाद संन्यास लेने वाले दूसरे सीनियर प्लेयर क्लासेन

2024 के आगाज के साथ ही साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं। हाल ही में डीन एल्गर ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। भारत के खिलाफ उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला। काइल वेरिन के लिए बाहर किए जाने के बाद क्लासेन उस टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन टेस्ट टीम के कोच शुक्री कॉनराड ने कहा कि क्लासेन अभी भी उनकी योजनाओं का हिस्सा थे।

‘मैं तुम्हें सिखाता हूं कि कैच कैसे लेते हैं’, जब एक फैन ने हसन अली का उड़ाया मजाक; देखें Video

व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते रहेंगे क्लासेन

क्लासेन ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन वह साउथ अफ्रीका के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते रहेंगे। आगामी टी20 वर्ल्ड कप और 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए क्लासेन टीम का अहम हिस्सा रह सकते हैं। हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 41.44 की औसत से 373 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल है।

मोहम्मद शमी के 1 महीने तक मैदान पर नहीं लौटने की संभावना; सूर्यकुमार यादव की होगी हार्निया की सर्जरी!

खुद को टेस्ट टीम से मान लिया था बाहर- क्लासेन

व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद क्लासेन को टेस्ट में मौके नहीं मिल रहे थे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जब उनका चयन नहीं हुआ तो उन्होंने खुद को टेस्ट टीम से बाहर मान लिया था। इसी के चलते उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। क्लासेन ने अपने संन्यास लेने की कोई स्पष्ट वजह तो नहीं बताई है, लेकिन IPL, हंड्रेड, एमएलसी जैसी टी20 लीग की प्रतिबद्धताओं के कारण भी उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है।

टेस्ट क्रिकेट मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है- क्लासेन

क्लासेन ने टेस्ट से संन्यास के ऐलान पर कहा है, “मैं सही फैसला कर रहा हूं या नहीं इसे लेकर कुछ दिन नींद नहीं आई। मैंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैंने बहुत मुश्किल से यह फैसला किया है कि यह खेल मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है। मैंने मैदान के अंदर और बाहर जो लड़ाई लड़ी उसने मुझे वह क्रिकेटर बनाया जो मैं आज हूं। टेस्ट में मेरा सफर अच्छा रहा बहुत खुशी है जो अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। मुझे जो टेस्ट कैप मिली वह मेरे लिए सबसे कीमती कैप है। मेरे करियर में भूमिका निभाने और मैं आज जो क्रिकेटर हूं मुझे वह बनाने में मदद के लिए सभी को धन्यवाद।’’