South Africa 20 League: साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA 20 League) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी जोहांसबर्ग सुपर किंग्स (JSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स (DSG) को 16 रन से हरा दिया। फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में जोहांसबर्ग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डेवोन फरेरिया (Donavon Ferreira) की 40 गेंद पर 82 और रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) के 20 गेंद पर 40 रनों की पारी मदद से 6 विकेट पर 190 का स्कोर खड़ा किया। रोमारियो शेफर्ड को आईपीएल 2023 से पहले ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख में खरीदा था।

191 रन के टारगेट के जवाब में डरबन सुपर जायंट्स (DSG) की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन ही बना पाई। कप्तान क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) ने 52 गेंद पर 78 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। उनके साथी ओपनर काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने 29 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला और टीम को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा।

जोहांसबर्ग सुपर किंग्स की पारी

जोहांसबर्ग सुपर किंग्स (JSK) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) 1 और जानेमन मलान (Janneman Malan) 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने 33 गेंद पर 39 रन बना। विकेटकीपर काइल वेरेन (Kyle Verreynne) ने 10 रन बनाए। लुईस ग्रेगोरी (Lewis Gregory) ने 2 रन बनाए औऱ रोमारियो शेफर्ड ने 200 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए। डेवोन फरेरिया (Donavon Ferreira) ने 205 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए और जॉर्ज गार्टन (George Garton) ने 4 रन बनाकर नाबाद रहे। डरबन सुपर जायंट्स की तरफ से प्रेनेलन सुब्रियन ने 2 विकेट लिए।

डरबन सुपर जायंट्स की पारी

डरबन सुपर जायंट्स को काइल मेयर्स (Kyle Mayers) 39 और क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) 78 रन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 11 ओवर में 98 रन की साझेदारी हुई। इसके हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंद पर 20 रन बनाए। वियान मूल्डर 10 और डेवोन प्रिटोरियस 14 रन बनाकर आउट हुए। जेसन होल्डर 2 और कीमो पॉल 1 रन बनाकर नाबाद रहे। अलजारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए।