जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी जैकब मार्टिन की सहायता के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हर संभव मदद का वादा करते हुए कहा कि वो खुद को अकेला न समझें और मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं। दरअसल 28 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में मार्टिन गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिनका इलाज वडोदरा के एक अस्पताल में चल रहा है लेकेनि उनके परिवार के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में उनकी पत्नी ने क्रिकेटर्स से मदद की गुहार लगाई थी जिसके बाद सौरव गांगुली ने अपनी दरियादिली दिखाई है।

टीम इंडिया के लिए 10 एकदिवसीय मुकाबले खेलने वाले मार्टिन स्कूटर से जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबरों की मानें तो यह 46 वर्षीय खिलाड़ी तब से वेंटिलेटर पर है। इस बाबत मार्टिन की पत्नी ने किसी तरह 5 लाख रुपये का इंतजाम किया था और फिर बीसीसीआई से मदद की अपील की थी जिसके बाद बीसीसीआई ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवार को 5 लाख रुपये दिए थे।

वहीं सौरव गांगुली की अगर बात करें तो इस खिलाड़ी ने गांगुली की अगुआई वाली टीम में हीं सितंबर 1999 में क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 5 मैच गांगुली की कप्तानी और 5 मैच सचिन की कप्तानी में खेले हैं। वहीं मार्टिन के बारे में बात करते हुए गांगुली ने टेलीग्राफ से कहा कि हमने एक साथ मुकाबले खेले हैं वो मैदान में काफी शानदार खिलाड़ी था और एक बेहतर इंसान हैं मैं उम्मीद करुंगा कि वो जल्द से जल्द ठीक हों और इसके लिए मैं उनकी हर संभव मदद को तैयार हूं।