BCCI President : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली के जल्द ही भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI) के अध्यक्ष बनने की खबरें हैं। उनका अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना तय लग रहा है। यदि ऐसा हुआ तो 63 साल बाद बोर्ड की कमान किसी टेस्ट क्रिकेटर के हाथ में होगी। इससे पहले 1954 में किसी टेस्ट क्रिकेटर को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया था। जी हां, महाराजा कुमार विजयनगरम के बाद अब प्रिंस ऑफ कोलकाता यानी सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेटर होंगे।
महाराजा कुमार विजयनगरम ने 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी। वे 1954 में बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए। वे इस पद पर 1956 तक रहे। उनके अध्यक्ष पद से हटने के बाद से अब तक कोई भी टेस्ट क्रिकेटर बीसीसीआई का पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं बन पाया था। 2014 में शिवलाल यादव और सुनील गावस्कर को थोड़े समय के लिए बीसीसीआई की कमान सौंपी गई थी, लेकिन वे दोनों ही बोर्ड के पूर्णकालिक नहीं, बल्कि अंतरिम अध्यक्ष बनाए गए थे।
सौरव गांगुली ने सोमवार यानी 14 अक्टूबर 2019 को नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तिथि थी। उनके अलावा किसी अन्य व्यक्ति ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है, इसलिए उनका इस पद पर चुना जाना तय है। इस बीच, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कमिश्नर राजीव शुक्ला ने बताया, ‘BCCI चुनावों के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन था। एक-दो प्रदेश संघों को छोड़ दें तो ज्यादातर सदस्यों ने आठ पदों पर उनको समर्थन दिया है, जिन्होंने आज नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें सौरव गांगुली का भी नाम है।’
[bc_video video_id=”6094010955001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
नामांकन भरने के बाद गांगुली ने कहा, बीसीसीआई में पिछले तीन साल से हालात सही नहीं थे। यह जो टीम आई है वह मिलकर काम करेगी। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ अच्छा रहेगा। सभी चीजों को सही तरह से रखना हमारा दायित्व है। हालांकि, मेरे लिए प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना होंगी। साथ ही कोशिश होगी कि सभी चीजें अपनी जगह पर रहें।’