भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट श्रीलंका के खिलाफ तीन ओवर में 33 रन देकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक कमेंट में आईपीएल नीलामी में उनके रिकॉर्ड 11.5 करोड़ में बिकने पर भी सवाल उठाए गए हैं। दरअसल, सोमवार (12 मार्च, 2018) को निदास ट्रॉफी, त्रिकोणीय टी20 सीरीज के चौथे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 153 रनों का लक्ष्य रहा। भारत ने मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक की सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर यह मैच आराम से जीत लिया, लेकिन यूजर्स ने जयदेव उनादकट की गेंदबाजी पर असंतोष जाहिर किया है। उनादकट ने तीन ओवर में 11 की औसत से 33 रन लुटा दिए। वह अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे नहीं डाल पाए। हालांकि, वह मैच में एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

उनादकट पर तंज कसते हुए राकेश मातरे लिखते हैं, “11.5 करोड़ में से करोड़ हटा, 11.5 रुपए की दक्षिणा देकर सीरीज से भगा दो उनादकट को।” राहुल लिखते हैं, “भारतीय टीम विराट कोहली के बिना ऐसी है जैसे स्पीकर के बिना लोकसभा।” ओजमा लिखते हैं, “इसको 11.5 करोड़ रुपए किसने दिए।” उमंग पावड़ी लिखते हैं, “सुरेश रैना टी20 में अब तक 38 कैच ले चुके हैं।” मनीष पाठक लिखते हैं, “शायद टीम20 में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ खोज वॉशिंगटन सुंदर बिल्कुल फिट हैं।”

रोकी लिखते हैं, “जयदेव उनादकट धीरे-धीरे अशोक डिंडा बनते जा रहे हैं।” अंजल लिखते हैं, “जयदेव उनादकट आईपीएल में सबसे असफल भारतीय गेंदबाज है। हालांकि, मैच में वह एक विकेट हासिल करते हैं। उन्हें खुद को फ्रंट पर रखने की जरूरत है।” एक कमेंट में लिखा गया कि उनादकट की गेंदबाजी देखकर राजस्थान रॉयल्स को दिल का दौरा पड़ जाएगा।

बता दें कि आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे। उनके पर 11 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगी। जयदेव को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। उनादकट के लिए बोली लगने की प्रक्रिया काफी दिलचस्प रही। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स, दोनों ही फ्रेंचाइजी खरीदना चाह रही थी, लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीद लिया।