भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट श्रीलंका के खिलाफ तीन ओवर में 33 रन देकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक कमेंट में आईपीएल नीलामी में उनके रिकॉर्ड 11.5 करोड़ में बिकने पर भी सवाल उठाए गए हैं। दरअसल, सोमवार (12 मार्च, 2018) को निदास ट्रॉफी, त्रिकोणीय टी20 सीरीज के चौथे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 153 रनों का लक्ष्य रहा। भारत ने मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक की सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर यह मैच आराम से जीत लिया, लेकिन यूजर्स ने जयदेव उनादकट की गेंदबाजी पर असंतोष जाहिर किया है। उनादकट ने तीन ओवर में 11 की औसत से 33 रन लुटा दिए। वह अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे नहीं डाल पाए। हालांकि, वह मैच में एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।
उनादकट पर तंज कसते हुए राकेश मातरे लिखते हैं, “11.5 करोड़ में से करोड़ हटा, 11.5 रुपए की दक्षिणा देकर सीरीज से भगा दो उनादकट को।” राहुल लिखते हैं, “भारतीय टीम विराट कोहली के बिना ऐसी है जैसे स्पीकर के बिना लोकसभा।” ओजमा लिखते हैं, “इसको 11.5 करोड़ रुपए किसने दिए।” उमंग पावड़ी लिखते हैं, “सुरेश रैना टी20 में अब तक 38 कैच ले चुके हैं।” मनीष पाठक लिखते हैं, “शायद टीम20 में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ खोज वॉशिंगटन सुंदर बिल्कुल फिट हैं।”
रोकी लिखते हैं, “जयदेव उनादकट धीरे-धीरे अशोक डिंडा बनते जा रहे हैं।” अंजल लिखते हैं, “जयदेव उनादकट आईपीएल में सबसे असफल भारतीय गेंदबाज है। हालांकि, मैच में वह एक विकेट हासिल करते हैं। उन्हें खुद को फ्रंट पर रखने की जरूरत है।” एक कमेंट में लिखा गया कि उनादकट की गेंदबाजी देखकर राजस्थान रॉयल्स को दिल का दौरा पड़ जाएगा।
बता दें कि आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे। उनके पर 11 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगी। जयदेव को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। उनादकट के लिए बोली लगने की प्रक्रिया काफी दिलचस्प रही। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स, दोनों ही फ्रेंचाइजी खरीदना चाह रही थी, लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीद लिया।
“Rs.11.5 Crore” main se Crore hata do, 11.5 rupaye ki dakshina deke bhaga do iss Unadkat ko iss series se #SLvIND
— Rakesh Mhatre (@Rakesh6497) March 12, 2018
Isako 11.5 cr kaun diya be #SLvIND #INDvsSL
— oozmakapaa (@dipaks0007) March 12, 2018
Perhaps the best find for India in T20Is, Washington Sundar is the perfect fit!#SLvIND
— Manish K Pathak (@manishpathak187) March 12, 2018
@JUnadkat is slowly becoming the Ashok Dinda of the Indian cricket team minus the high-jump antiques. @coolfunnytshirt #INDvSL #SLvIND
— Rookie (@rookie_tweet) March 12, 2018
#SLvIND This Jaidev Unadkat is the highest paid Indian bowler in the IPL. Though he gets a wicket, he needs to see himself in front of the mirror pic.twitter.com/qf94HbNlQ2
— Anjan Chakraborty (@seeanjan) March 12, 2018
Unadkat Bowling dekhkar RR walon ko heart attack aa jayega #SLvIND
— HBD Shreya Ghoshal (@AkkyKaDeewana) March 12, 2018
Indian team without Kohli is like Lok sabha without speaker….#SLvIND #SLvsIND #NidahasTrophy
— Rahul (@iamRahul22) March 12, 2018