भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर व कम्पोजर पलाश मुच्छल की शादी को लेकर पिछले 48 घंटे से लगातार हलचल तेज है। दरअसल जानकारी के मुताबिक स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आने के बाद शादी टल गई थी और क्रिकेटर के पिता को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो स्मृति के पिता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी सामने आई है कि मंगलवार को श्रीनिवास मंधाना अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे और वह खतरे से बाहर भी हैं। एनजियोग्राफी की रिपोर्ट को लेकर भी जानकारी सामने आई है कि उनके हार्ट में किसी भी तरह का ब्लॉकेज नहीं मिला है। गौरतलब है कि 23 नवंबर को स्मृति-पलाश की शादी होनी थी। लेकिन पिता की तबीयत खराब होने के बाद शादी टल गई और सांगली स्थित एक हॉस्पिटल में स्मृति के पिता को एडमिट करवाया गया था।
क्या अब होगी स्मृति-पलाश की शादी?
स्मृति मंधाना के पिता को डिस्चार्ज करने की जानकारी तो रिपोर्ट में आ चुकी है। मगर इसमें यह भी साफतौर पर लिखा है कि दोनों परिवारों की तरफ से शादी की नई तारीख पर कोई अपडेट नहीं आया है। फिलहाल के लिए अभी भी शादी होल्ड पर ही है। देखना होगा कि कितनी जल्दी परिवारों की तरफ से शादी को लेकर प्रतिक्रिया आती है।
T20 World Cup: 17 साल, 9 विश्व कप; सिर्फ 10 बल्लेबाज ही लगा पाए शतक, एक भारतीय भी लिस्ट का हिस्सा
वायरल चैट से मचा बवाल
दरअसल मंगलवार को दिन भर एक मुद्दा छाया रहा और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल पर स्मृति मंधाना के साथ धोखा करने जैसी अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलती रहीं। यह बवाल शुरू हुआ जब एक कथित चैट वायरल हुई जिसमें कहा जा रहा है कि पलाश और एक कोरियोग्राफर के बीच बातचीत हुई। इसकी हालांकि, कोई पुष्टि नहीं हुई। जबकि सोशल मीडिया पर इसको लेकर पूरा ट्रायल शुरू हो गया।
हालांकि, पलाश मुच्छल की मां ने बताया था कि स्मृति के पिता और पलाश बेहद करीब थे इस कारण श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होने के बाद पलाश भी बीमार हो गए थे और उन्हें भी अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा। इस मामले पर लगातार नई-नई थ्योरी सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर और न्यूज वर्ल्ड में कई बातें वायरल हैं। लेकिन हम किसी भी चीज की पुष्टि नहीं करते हैं। दोनों परिवारों की तरफ से किसी भी तरह के बयान का इंतजार है।
