भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना को नेशनल क्रश कहा जाता है। इंस्टाग्राम पर उनके 85 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। पिछले काफी समय से उनका म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, वह किस तरह के इंसान को जीवन साथी चुनना चाहती हैं इसका खुलासा उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने किया, मौका था कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर ‘उपलब्धियों का वर्ष’ एपिसोड का। शो में स्मृति मंधाना के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी मौजूद थे।
दरअसल, शो में मौजूद ऑडियंस में से एक युवक ने स्मृति मंधाना से सवाल किया, ‘आपके सोशल मीडिया पर बहुत फॉलोवर्स हैं। भारत के बहुत से युवा लड़के आपको फॉलो करते हैं, तो मेरा आपसे यही सवाल है कि आपको एक लड़के में क्वालिटीज अच्छी लगती हैं?’ सवाल सुनते ही अमिताभ बच्चन हंसने लगे। उन्होंने सवाल करने वाले युवा से पूछा कि आपकी शादी हुई या नहीं। इस पर लड़के नहीं हुई है तभी तो यह सवाल किया है।
इस सवाल के जवाब में स्मृति मंधाना हंसते हुए बोलीं, ‘मैंने इस तरह के सवाल की अपेक्षा नहीं की थी। हां, अच्छा लड़का हो, यह बात सबसे बहुत महत्वपूर्ण है।’ स्मृति मंधाना इसके आगे कुछ कहतीं इससे पहले ही अमिताभ बच्चन ने पूछ लिया, ‘अच्छे का मतलब क्या होता है?’
केयरिंग हो और मेरे स्पोर्ट को समझे: स्मृति मंधाना
इस पर स्मृति मंधाना ने कहा, ‘मैं सोचती हूं कि केयरिंग हो और मेरा स्पोर्ट को समझे। मुझे लगता है कि ये दो अहम चीजें हैं जो मैं चाहूंगी कि उसमें होनी चाहिए, क्योंकि बतौर लड़की मैं उसको बहुत टाइम नहीं दे पाऊंगी, इसलिए उसे ये चीजें समझनी चाहिए और हमेशा केयर करे। तो मैं सोचूती हूं कि ये दो चीजे हैं जो मेरे लिए टॉप प्रॉयरिटी है, जो मैं लड़के में देखूंगी।’ इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘यह कहना चाहती हैं कि जो आदर सम्मान करे इनका।’
ऐसा है स्मृति मंधाना का अंतरराष्ट्रीय करियर
मुंबई में 18 जुलाई 1996 को जन्मीं स्मृति मंधाना ने अब तक 6 टेस्ट, 80 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 480, 3179 और 2998 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत 27.25 और स्ट्राइक रेट 122.46 का है। वह टेस्ट में एक और वनडे में 5 शतक भी लगा चुकी हैं।