Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: इंटरनेशनल लेवल पर टी20 क्रिकेट में ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला पिछले कुछ दिनों से नहीं चल रहा था, लेकिन सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2024 में उन्होंने मेघालय के खिलाफ ऐसी पारी खेली की मैदान पर तूफान आ गया। अभिषेक ने अपनी तूफानी शतकीय पारी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए तो वहीं पंजाब को मेघालय पर 7 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
इस मैच में मेघालय ने पंजाब के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बनाए और इसके जवाब में पंजाब ने 9.3 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच को जीत लिया और ये कमाल अभिषेक की नाबाद 106 रन की पारी के दम पर संभव हुआ। उन्होंने ये पारी 29 गेंदों पर 11 छक्के और 8 चौकों की मदद से खेली। अभिषेक शर्मा को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अभिषेक ने ठोका टी20 का सबसे तेज शतक
Fastest Hundred by Indians in T20 Cricket history: पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने मेघालय के खिलाफ 28 गेंदों पर शतक लगाया और वो भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले की लिस्ट में उर्विल पटेल के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए। उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2024 में ही कुछ दिनों पर 28 गेंदों पर शतक लगाया था। भारत की तरफ से टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं जिन्होंने ये कमाल 32 गेंदों पर किया था तो वहीं रोहित शर्मा ने ऐसा 35 गेंदों पर किया था और वो तीसरे नंबर पर हैं।
भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सबसे तेज टी20 शतक
अभिषेक शर्मा – 28 गेंदें
उर्विल पटेल – 28 गेंदें
ऋषभ पंत – 32 गेंदें
रोहित शर्मा – 35 गेंदें
उर्विल पटेल – 36 गेंदें
11 छक्के लगाकर सूर्यकुमार से आगे निकले अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने मेघालय के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 11 छक्के लगाए और वो टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर साल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। साल 2024 में अब तक अभिषेक ने 38 पारियों में 87 छक्के लगाए हैं जबकि सूर्यकुमार ने साल 2022 में 41 पारियों में 85 छक्के लगाए थे।
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
87 (38 पारी) – अभिषेक शर्मा (2024)
85 (41 पारी) – सूर्यकुमार यादव (2022)
71 (33 पारी) – सूर्यकुमार यादव (2023)
66 (31 पारी) – ऋषभ पंत (2018)
63 (42 पारी) – श्रेयस अय्यर (2019)
60 (32 पारी) – संजू सैमसन (2024)
इस बीच आपको बता दें कि पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग नहीं करेंगे और मध्यक्रम में खेलेंगे। रोहित शर्मा ने ये खुलासा एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में किया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा।