सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में गुरुवार (18 दिसंबर) झारखंड के कप्तान इशान किशन और कुमार कुशाग्र ने तूफानी बल्लेबाजी करके झारखंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। इशान ने शतक जड़ा और कुशाग्र शतक से चूक गए, लेकिन दोनों ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सुनिश्चित किया कि झारखंड 250 के करीब पहुंचने का सोच सके।
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने वाली हरियाणा की टीम को अनुभवी गेंदबाज युजवेंद्र चहल की कमी खली। टी20 में 350 विकेट ले चुके चहल चिकनगुनिया और डेंगू से पीड़ित होने के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने मैच के दौरान एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी।
डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित चहल
चहल ने एक्स पर पोस्ट किया, “SMAT फाइनल के लिए अपनी टीम हरियाणा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं टीम का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे डेंगू और चिकनगुनिया हो गया है, जिससे मेरी सेहत बहुत खराब हो गई है। डॉक्टरों ने सिर्फ आराम और रिकवरी पर ध्यान देने को कहा है। मैं जल्द ही मैदान पर वापस आऊंगा और पूरी ताकत से बॉलिंग करूंगा।”
इशान 262 गेंदों पर 517 रन बना बने नंबर 1; तोड़ा कामरान अकमल का रिकॉर्ड
चहल ने 3 मैच खेले
चहल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के लिए पहले 3 मैच खेले और 3 विकेट लिए। उन्होंने ग्रुप स्टेज के बाकी मैच और सुपर लीग स्टेज में भी नहीं खेला। फाइनल मैच की बात करें तो झारखंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन बनाए। इशान किशन ने 49 गेंद पर 101 और कुमार कुशाग्र ने 38 गेंद पर 81 रन बनाए। दोनों के आउट होने के बाद अनुकूल रॉय 20 गेंद पर 40 और रॉबिन मिंज ने 14 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। हरियाणा के लिए अंशुल कम्बोज ने 51, सुमित कुमार ने 41 और समंत जाखर ने 62 रन देकर 1 विकेट लिए।
