जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका की टीम में सीनियर प्लेयर एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है। मैथ्यूज टी20 इंटरनेशनल में 3 साल के बाद लौटे हैं। उन्होंने मार्च 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। वानिंदु हसरंगा इस टीम के कप्तान और चरित असलंका को उपकप्तान बनाया गया है। सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा।
मैथ्यूज की तीन साल बाद वापसी
एंजेलो मैथ्यूज का तीन साल बाद टी20 टीम में आना इस बात के संकेत हैं कि वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में चुना जा सकता है। मैथ्यूज अगर यहां से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह जरूर टी20 विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा होंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ चुनी गई टीम में कुसल परेरा और धनंजय डी सिल्वा भी हैं, जो मौजूदा वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा स्पिनर अकिला धनंजय, नुवान तुषारा और बल्लेबाजी ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस भी हैं।
इशान किशन का क्या हुआ? अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं चुने गए, रणजी ट्रॉफी से भी गायब
हसरंगा बतौर कप्तान खेलेंगे पहली सीरीज
वानिंदु हसरंगा बतौर कप्तान पहली टी20 सीरीज खेलेगी। उन्हें हाल ही में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। दासुन शनाका की जगह उन्हें टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। शनाका बल्लेबाज के रूप में इस टीम का हिस्सा हैं। इस टीम से बाहर किए गए खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो और जेनिथ लियानाज शामिल हैं, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच थे।
मैथ्यूज की वापसी चौंकाने वाली
इसके अलावा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालगे, तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन और लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। पथुम निसांका इस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन फिटनेस के आधार पर उन्हें मैच खिलाया जाएगा क्योंकि उन्हें डेंगू हुआ था और वह अस्पताल में भर्ती थे। इस टीम में सबसे चौंकाने वाली वापसी एंजेलो मैथ्यूज की है क्योंकि मैथ्यूज जिम्बाब्वे के खिलाफ संभावित और अंतिम दोनों स्क्वाड में शामिल नहीं थे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम
श्रीलंका टीम: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरित असलंका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, कामिंदु मेंडिस, पथुम निसांका, महेश तीक्षणा, दुष्मंता चमीरा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, अकिला धनंजय।