पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने सोमवार को गॉल में चल रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी के 56वें ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस को बोल्ड किया। दाएं हाथ के स्पिनर ने गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच कराकर ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। इसे देखकर 76 रन पर बल्लेबाजी कर रहे मेंडिस ही नहीं हर कोई चौंक गया।
शाह की इस गेंद की तुलना शेन वार्न की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ से की जा रही है, जिसे महान स्पिनर ने वर्ष 1993 में माइक गैटिंग को फेंका था। 36 वर्षीय शाह ने एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। उन्होंने 46 टेस्ट खेले हैं और 31.08 की औसत से 238 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने साल 2015 में यासिर शाह की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, ” शाह को पहली बार देखने के बाद से मैं उनका प्रशंसक रहा हूं। जिस तरह से गेंद उनके हाथ निकलती है, शायद वह दुनिया का सबसे अच्छा लेग स्पिनर हैं। वह थोड़ा और ड्रीफ्ट और उछाल चाहते हैं, जिससे उन्हें मदद मिल सकती हैं। मुझे उम्मीद है कि सीरीज के अंत तक वह अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ शानदार गेंदबाजी करेंगे।”
बता दें कि गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 337 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से दिनेश चांदीमल ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली। वहीं कुशल मेंडिस ने 76 और ओसाडा फर्नांडो ने 64 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान को जीत के लिए 342 रनों का लक्ष्य मिला है।
पाकिस्तान की टीम ने चौथे दिन टी तक 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक 77 और कप्तान बाबर आजम 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इमाम उल हक 35 और अजहर अली 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। गॉल में गाले में सर्वाधिक सफल रन चेज का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में चार विकेट पर 268 रन बनाए थे।