न्यूजीलैेंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 41वें लीग मैच में श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज कुसल परेरा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और एक तरफ जहां उनकी टीम के बल्लेबाज लगातार आउट हो रहे थे वहीं वह कीवी गेंदबाजों की क्लास लगाते नजर आए। कुसल परेरा ने मैदान पर आते ही आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया और उन्होंने इस वनडे वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करते हुए ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया।

कुसल परेरा ने लगाया वर्ल्ड कप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक

कुसल परेरा ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 गेंदों पर 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 22 गेंदों पर पूरा किया और इस वर्ल्ड कप का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने ट्रेविस हेड और अपने साथी खिलाड़ी कुसल मेंडिस को पीछे छोड़ दिया। हेड और मेंडिस ने इस वनडे वर्ल्ड कप में इससे पहले 25-25 गेंदों पर अर्धशतक लगाने का कमाल किया था।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुसल परेरा ने 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और वर्ल्ड कप में श्रीलंका की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने दिनेश चांडीमल की बराबरी कर ली और उनके साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए और कुसल मेंडिस को पीछे छोड़ा जिन्होंने इसी सीजन में 25 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। श्रीलंका की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कमाल 2015 में एंजेलो मैथ्यूज ने किया और 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

श्रीलंका के लिए विश्व कप में सबसे तेज अर्द्धशतक (गेंदों द्वारा)

20 गेंद – एंजेलो मैथ्यूज बनाम स्कॉटलैंड, होबार्ट, 2015
22 गेंद- कुसल परेरा बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2023
22 गेंद – दिनेश चंडीमल बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2015
25 गेंद – कुसल मेंडिस बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली, 2023