अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट पांच दिन का होता है। सालों से यह फॉर्मेट इसी तरह खेला जाता है। हालांकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने गाले स्टेडियम होने वाला टेस्ट मैच पांच वहीं बल्कि छह दिन का होगा। इस मैच के बीच एक दिन रेस्ट डे दिया गया है। पहले भी कई बार अलग-अलग वजहों से मैच के बीच रेस्ट डे रखा गया है।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में होगा रेस्ट डे

श्रीलंका और न्यूजीलैंड बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 18 सितंबर से शुरू होगा। यह मैच 18 से 22 सितंबर तक चला था। हालांकि यह मैच 23 सितंबर तक चलेगा। 21 सितंबर को रेस्ट डे रखा गया है।

प्रेस रिलीज में बताया गया कारण

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इसकी वजह बताई। रिलीज में लिखा गया, ‘पहले टेस्ट मैच के दौरान रेस्ट डे रखा गया है। सोशलिस्ट रिपबल्कि ऑफ श्रीलंका में राष्टपति के चुनावों के कारण यह फैसला किया गया है।’

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच – 18 से 23 सितंबर – गाले
दूसरा टेस्ट मैच – 26 से 30 सितंबर – गाले

पहले भी हुए छह दिन के टेस्ट मैच

बीते 20 सालों में यह पहला मौका है जब श्रीलंका छह दिन के टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। इससे पहले साल 2001 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी छह दिन का टेस्ट मैच खेला। उस साल पोया डे (फुल मून) के कारण यह फैसला किया। वहीं साल 2008 में बांग्लादेश ने भी छह दिन के टेस्ट मैच की मेजबानी की थी।

श्रीलंका इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहा है। टीम ने पहली पारी में 236 रन बनाए थे। एक समय पर श्रीलंका की टीम ने 100 के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कप्तान धनंजय डी सिल्वा और डेब्यू कर रहे मिलन रत्नायके ने अर्धशतक जमाए।