श्रीलंका दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। पैट कमिंस की अनुपलब्धता में श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान बनाए गए स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं। बीग बैश लीग के दौरान उन्हें चोट लगी और दुबई में टेस्ट टीम की तैयारियों वाले कैंप से जुड़ने पर संशय है। पिछले हफ्ते सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए स्मिथ को कोहनी में दिक्कत हुई।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 29 जनवरी से गॉल में होगी। इससे पहले स्मिथ को पिछले शुक्रवार को सिडनी में सिडनी थंडर के खिलाफ बारिश से बाधित मैच में थ्रो करते समय चोट लगी थी। इस कोहनी है की 2019 में स्मिथ ने सर्जरी करवाई थी। पिछले कुछ वर्षों में उन्हें इससे जुड़ी परेशानियां हो रही हैं, लेकिन यह समझा जाता है कि हालिया समस्या वैसी नहीं है, जैसी उन्हें पहले परेशान कर चुकी है।
विशेषज्ञ से मिलेंगे स्मिथ
35 वर्षीय स्मिथ ने टेस्ट प्रतिबद्धताओं के बीच अपनी दो पारियों में 121 रन और 52 रन बनाकर बीबीएल में धमाल मचाया था। माना जा रहा है कि मंगलवार को सिडनी में एक विशेषज्ञ से मिलेंगे। इसके बाद तय करेंगे कि वह टेस्ट टीम से कब जुड़ेंगे। उनके टेस्ट टीम के अधिकांश साथी आज सुबह ही आईसीसी एकेडमी में चार दिनों के अभ्यास के लिए दुबई पहुंच गए, ताकि गॉल में स्पिन-अनुकूल पिचों के लिए खुद को ढाल सकें।
कुहनेमैन चोटिल
स्मिथ टेस्ट टीम के एकमात्र सदस्य नहीं हैं, जिन्हें बीबीएल में खेलते समय चोट लगी है। बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन का श्रीलंका सीरीज में खेलना भी अधर में लटक गया है, क्योंकि उनको दाहिने अंगूठे में चोट लगी है। कुहनेमैन के श्रीलंका में दो मैचों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 2011 के बाद से कोई सीरीज नहीं जीती है, लेकिन पिछले शुक्रवार को अपनी ही गेंदबाजी पर गेंद को फील्ड करने के प्रयास में अंगूठे में चोट लगने के बाद पिछले शुक्रवार को उनकी सर्जरी हुई। हालांकि फ्रैक्चर उनके गेंदबाजी वाले हाथ में नहीं है, लेकिन 28 वर्षीय खिलाड़ी को चयनकर्ताओं को यह विश्वास दिलाना होगा कि वह बल्ला थामने और फील्डिंग में योगदान देने में सक्षम हैं। श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।