श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज तो 21 जून 2022 को ही अपने नाम कर ली थी, लेकिन 24 जून 2022 को मेहमान टीम ने वापसी की। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के आखिरी और पांचवां वनडे 63 गेंदें फेंकी जाना शेष रहते हुए जीता। उसने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। उसकी इस जीत में विकेटकीपर एलेक्स कैरी और मार्नस लाबुशेन ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।
लाबुशेन 31 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी 45 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 43.1 ओवर में महज 160 रन पर पवेलियन लौट गई। श्रीलंकाई पारी 100 रन के भीतर सिमट जाती यदि गेंदबाज चामिका करुणारत्ने ने 75 गेंद में 75 रन की पारी नहीं खेली होती। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
श्रीलंका ने 24.2 ओवर में 85 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद करुणारत्ने स्कोर को 160 रन तक लेकर गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 39.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। चामिका करुणारत्ने के अलावा श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर कुसल मेंडिस (26), असलंका (14) और प्रमोद मधुसूदन ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 22 रन, मैथ्यू कुहनेमैन ने 26 रन और जोश हेजलवुड ने 22 रन देकर 2-2 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत खराब रही थी। उसने 5.2 ओवर में 19 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मिशेल मार्श और मार्नस लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की। मार्श 24 रन बनाकर आउट हुए।
मार्श के बाद एलेक्स कैरी ने एक छोर संभाला और टीम की जीत सुनिश्चित की। इस बीच, ग्लेन मैक्सवेल 16 रन बनाकर आउट हुए। कैमरून ग्रीन 26 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से दुनिथ वेल्लागे ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए। महेश थीक्षना भी 2 विकेट लेने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला वनडे 2 विकेट से जीता था। इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे वनडे में श्रीलंका ने 26 रन, 6 विकेट और 4 रन से जीत हासिल की थी।
कुसल मेंडिस प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। उन्होंने सीरीज में 4 मैच में सबसे ज्यादा 223 रन बनाए। पैट कमिंस सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में शीर्ष पर रहे। उन्होंने 6 विकेट लिए। दुनिथ वेल्लागे ने भी 4 वनडे में 6 विकेट लिए, लेकिन कमिंस ने 3 मैच में ही 6 विकेट लिए थे, इसलिए वह शीर्ष पर रहे।