अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सोमवार को विश्व कप मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टॉस के बाद दोनों टीमें राष्ट्रगान के मैदान पर आईं। राष्ट्रगान के बीच ही कुछ ऐसा हुआ कि सभी खिलाड़ियों का ध्यान भंग हो गया। इसकी वजह बना एक बॉल बॉय।
बॉल बॉय को आए चक्कर
मैच दोपहर दो बजे शुरू हुआ। सभी खिलाड़ी बच्चों का हाथ पकड़कर मैदान पर पहुंचे। हमेशा की तरह बच्चे राष्ट्रगान के लिए खिलाड़ियों के सामने खड़े हो गए। पहले श्रीलंका का राष्ट्रगान बजाया गया। श्रीलंका का राष्ट्रगान दो मिनट 30 सेकंड लंबा है। राष्ट्रगान के बीच ही कुशल मेंडिस को एहसास हुआ कि उनके सामने खड़ा बच्चा ठीक नहीं है। उन्होंने बच्चे को पकड़ा। तब तक बच्चे को चक्कर आ गया था और वह अपने पांव पर खड़ा नहीं हो रहा था। तभी अफगानिस्तान की जर्सी पहने एक शख्स आया और और बच्चे को ले गया। सभी खिलाड़ी बच्चे को देखने लगे। वह जानना चाहते थे कि बच्चा ठीक है या नहीं।
दोनों टीमों के लिए अहम ये मैच
श्रीलंका और अफगानिस्तान ने अभी तक पांच मैच में दो-दो जीत दर्ज किए हैं और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हैं। इसके लिए हालांकि उन्हें अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे और अन्य मैच के परिणाम अपने अनुकूल रहने के लिए भी दुआ करनी होगी। इस मैच में हालांकि एक टीम को ही जीत मिलेगी और ऐसे में दूसरी टीम की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।