Asia Cup T20I, Sri Lanka vs Afghanistan 11th Match, Cricket Match Pitch Report, Weather Forecast: एशिया कप 2025 के 11वें मैच में गुरुवार 18 सितंबर को अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में श्रीलंका (SL) का सामना अफगानिस्तान (AFG) से होगा। श्रीलंका ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं और ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर है। अफगानिस्तान ने एक मैच जीता, जबकि एक हारा है। वह ग्रुप बी की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर 4 चरण में पहुंच जाएगी। श्रीलंका और अफगानिस्तान ने अब तक कुल आठ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। श्रीलंका ने इन आठ मैचों में से पांच जीते हैं।

Asia Cup, 2025

Sri Lanka 

vs

Afghanistan  

Match Yet To Begin ( Day – Match 11 )
Match begins at 20:00 IST (14:30 GMT)

श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में हॉन्गकॉन्ग का सामना किया था और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हॉन्गकॉन्ग ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। श्रीलंका के लिए दुष्मंता चमीरा ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए। श्रीलंका ने 150 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में 18.5 ओवर लिए और मैच चार विकेट से जीत लिया। पथुम निसांका सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 44 गेंदों पर 68 रन बनाए। उन्हें उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Sri Lanka vs Afghanistan Playing 11 Prediction In Hindi

अफगानिस्तान ने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश का सामना किया और बांग्लादेश ने पांच विकेट खोकर 154 रन बनाए। राशिद खान और नूर अहमद ने अफगानिस्तान के लिए 2-2 विकेट लिए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 31 गेंदों पर 35 रन बनाए और टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे। अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी। वह 13 रन ही बना पाया। अफगानिस्तान अपनी पारी की आखिरी गेंद पर 146 रन पर ढेर हो गया और आठ रन से मैच हार गया।

Sri Lanka vs Afghanistan, Sheikh Zayed Stadium Pitch Report In Hindi

अबुधाबी संयुक्त अरब अमीरात में ज्यादा स्कोर वाले मैदानों में से एक है। हालांकि इस टूर्नामेंट में अब तक इस मैदान पर धीमे गेंदबाजों ज्यादा सफलता मिली है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने अब तक पांच में से तीन मैच जीते हैं। आमतौर पर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करके लक्ष्य निर्धारित करना पसंद करता है। इस सीजन में श्रीलंका ने इस मैदान पर जो एकमात्र मैच खेला है, उसमें उसने बांग्लादेश के खिलाफ 15 ओवर के अंदर 140 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

Sri Lanka vs Afghanistan, Abu Dhabi Weather Forecast In Hindi

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अबुधाबी में मौसम नम और साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है और कोई बड़ी रुकावट भी नहीं आएगी। इसका मतलब है कि प्रशंसक श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच का निर्बाध रूप से आनंद उठा सकते हैं।