चरिथ असलांका की बेहतरीन पारी (74 गेंदों पर नाबाद 97) और वानिंदु हसरंगा की शानदार गेंदबाजी (4/27) की मदद से रविवार (11 फरवरी) को पल्लेकेले में दूसरे वनडे में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 155 रनों से हरा दिया। श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। आखिरी मैच 14 फरवरी को पल्लेकेले में खेला जाएगा।

असलांका के अलावा श्रीलंका के तीन और बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। कुसल मेंडिस (65 गेंदों पर 61), सदीरा समरविक्रमा (61 गेंदों पर 52) और जेनिथ लियानाज (48 गेंदों पर 50) की पारी की मदद से श्रीलंका ने 6 विकेट पर 308 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम 33.5 ओवर में 153 रन पर आउट हो गई।

रहमत शाह और इब्राहिम जादरान के अर्धशतक

309 रन के टारगेट के जवाब में अफगानिस्तान ने रहमत शाह और इब्राहिम जादरान के अर्द्धशतकों की मदद से मैच पर पकड़ बना ली थी, लेकिन साझेदारी टूटने के बाद पारी बिखर गई। अफगानिस्तान ने आखिरी 8 विकेट केवल 25 रन पर गंवा दिए। रहमत और इब्राहिम को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। इब्राहिम ने (76 गेंदों पर 54 रन) और रहमत ने (69 गेंदों पर 63 रन) बनाए। दोनों के बीच 97 रन की साझेदारी हुई।

इब्राहिम जादरान के आउट होने के बाद विकेटों का पतझड़

इब्राहिम जादरान के तौर पर अफगानिस्तान का दूसरा विकेट 27वें ओवर में 128 रन पर गिरा। इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ। 30वें ओवर में रहमत शाह आउट हुए। उसके 9 विकेट 45 गेंद के अंदर गिर गए। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट लिए। इसके अलावा दिलशान मदुशंका और असिथा फर्नांडो ने 2-2 विकेट लिए। प्रमोद मदुशन ने 1 विकेट लिया।