एटीके एफसी और चेन्नइयिन एफसी के बीच 14 मार्च को गोवा के मडगांव में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाने वाला इंडियन सुपर लीग फाइनल मैच कोविड-19 महामारी के खतरे के कारण दर्शकों के बिना ही खेला जायेगा। आयोजकों ने गुरूवार (12 मार्च) को इसकी जानकारी दी। खेल मंत्रालय के रोकथाम संबंधित ताजा परामर्श को देखते हुए लीग के आयोजक फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने सत्र के फाइनल का आयोजन खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया।

एफएसडीएल ने कहा कि यह फैसला खिलाड़ियों, प्रशंसकों और सहयोगी स्टाफ के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। आईएसएल आयोजकों ने बयान में कहा, ”हीरो इंडियन सुपर लीग 2019-20 का शनिवार को गोवा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 14 मार्च 2020 को एटीके एफसी और चेन्नइयिन एफसी के बीच होने वाला फाइनल अब बिना दर्शकों के खेला जायेगा।” खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय महासंघों को स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श का पालन करने को कहा है जिसमें खेल प्रतियोगिताओं में भीड़ इकट्ठा नहीं करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद आईएसएल आयोजकों ने यह निर्णय लिया।

वहीं दूसरी ओर मैकलारेन ने अपनी टीम के एक सदस्य के कोरोना वायरस परीक्षण में पाजीटिव पाये जाने के बाद सत्र की पहली आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री फार्मूला वन रेस से हटने का फैसला किया है। टीम ने बयान में कहा, ‘‘टीम के एक सदस्य का परीक्षण पाजीटिव रहा। उसने बीमारी के लक्षण पाये जाने के बाद खुद को अलग थलग कर दिया था और अब उसका स्थानीय चिकित्साकर्मी उपचार कर रहे हैं।”

IPL 2020 के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज पर भी कोरोनावायरस का खतरा मंडराने लगा है। IPL के मैच खाली स्टेडियम में कराने की चर्चा जोरों पर हैं। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे की सीरीज के बाकी दो मैच भी खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं। पहला मैच गुरुवार यानी 12 मार्च को बारिश के कारण रद्द हो गया।

दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर 15 मार्च और तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन पर 18 मार्च को खेला जाएगा। बता दें कि कोविड 19 का कहर आईपीएल पर भी मंडराने लगा है, जिसके चलते महाराष्ट्र सरकार टूर्नामेंट की टिकटों की बिक्री पर रोकने का फैसला लेने वाली है।