क्या आपने कभी देखा या सुना है कि क्रिकेट के मैच में बल्लेबाज ने छक्का लगाया, अंपायर ने छक्के का इशारा भी कर दिया, लेकिन फिर उसी गेंद पर आउट दे दिया। शायद नहीं, लेकिन काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में मिडिलसेक्स और वारविकशायर के बीच मैच के दौरान ऐसा ही देखने को मिला। मिडिलसेक्स के कप्तान टॉबी रोलैंड-जोंस (Toby Roland-Jones) के साथ ऐसा ही हुआ।
काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन का यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबस्टन में खेला गया। मिडिलसेक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वारविकशायर की टीम पहली पारी में 22.5 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई। मिडिलसेक्स ने पहली पारी में 52.1 ओवर में 10 विकेट पर 199 रन बनाए।
कप्तान रोलैंड-जोंस 9वें नंबर पर गेंदबाजी के लिए आए। उस समय टीम का स्कोर 45.1 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन था। रोलैंड-जोंस ने 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोस डी केयर्स (Josh De Caires) पवेलियन लौट गए।
रोलैंड-जोंस ने 50वें ओवर तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। अगली गेंद पर कोई रन नहीं लिया और पांचवीं गेंद पर बॉल को डायरेक्ट बाउंड्री के पार भेज दिया। अंपायर ने छक्का होने का इशारा भी कर दिया, लेकिन तभी वारविकशायर के विकेटकीपर माइकल बर्गेस (Michael Burgess) ने अंपायर का ध्यान बैटिंग साइड पर विकेटों की दिलाया।
छक्का लगाने के बाद टॉबी रोलैंड-जोंस का बैट विकेट से टकरा गया
विकेटों की गिल्लियां नीचे गिरीं थी। टीवी रिप्ले में दिखाई दिया कि छक्का लगाने के बाद रोलैंड-जोंस का बैट विकेट से जा टकराया और बेल्स गिर गईं, इसलिए उन्हें हिट-विकेट करार दिया गया। रोलैंड-जोंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
लोगों में बहस छिड़ गई है कि क्या इस तरह भी किसी को आउट दिया जा सकता है। नीचे वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि छक्का लगाने के बाद रोलैंड-जोंस की खुशी कैसे पल भर में ही काफूर हो गई।
WATCH VIDEO (वीडियो देखें)
मिडिलसेक्स को पहली पारी में मिली थी 139 रन की लीड
काउंटी चैंपियनशिप के इस मैच की बात करें तो मिडिलसेक्स ने 8 विकेट से जीत हासिल की। उसे पहली पारी में 139 रन की बढ़त हासिल हुई थी। वारविकशायर ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया। उसने 88.4 ओवर में 10 विकेट पर 232 रन बनाए। इस तरह मिडिलसेक्स को जीत के लिए 94 रन की जरूरत थी।
मिडिलसेक्स ने 25.1 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
मिडिलसेक्स ने 25.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन 2023 (County Championship Division One 2023) में मिडिलसेक्स की 10 मैच में यह सिर्फ तीसरी जीत थी। वह पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। वारविकशायर ने 10 में से 4 मैच जीते हैं। वह चौथे नंबर पर है।
