ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बीच हुई कहासुनी का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। इस मामले में अब डी कॉक के परिवार के सदस्यों ने भी बोलना शुरू कर दिया है। उनकी बहन दालियान डी कॉक ने ट्विटर पर वॉर्नर को धमकी देते हुए पोस्ट किया है। दालियान ने वॉर्नर और डी कॉक के झगड़े का वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘वॉट***! मैं तुम्हें नुकसान पहुंचाउंगी डेविड वॉर्नर।’
दरअसल, इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच 1 मार्च से 5 मार्च के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 118 रनों से जीत हालिस की। इस मैच के चौथे दिन यानी 4 मार्च को वॉर्नर और डी कॉक के बीच जोरदार झगड़ा हो गया। यह झगड़ा क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि टी ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम के पास हुआ।
Wtf ! I’ll hurt you @davidwarner31 https://t.co/jdKx5QujFk
— Dalean De Kock (@DayDekock) March 5, 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी थी, जिस पर वॉर्नर को काफी गुस्सा आ गया और दोनों की लड़ाई हो गई। कहासुनी का जो वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वॉर्नर काफी गुस्से में डी कॉक को चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं बाकी क्रिकेटर्स उन्हें शांत कराने की कोशिश करते दिख रहे हैं। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी यह जानकारी दी कि डी कॉक ने वॉर्नर की व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर कोई टिप्पणी की थी, जिसके कारण उनको गुस्सा आ गया।
उन्होंने कहा, ‘मैदान पर मजाक करना ठीक है, लेकिन किसी के ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी करना सही नहीं है। ये कुछ ऐसी बातें हैं, जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए।’ वहीं इस मामले पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने किसी का भी पक्ष लेने से इनकार कर दिया है। बता दें कि दोनों क्रिकेटर्स के बीच झगड़ा होता देख डुप्लेसिस मामले को शांत कराने के लिए भी आगे आए थे। उन्होंने इस मामले में कहा कि “मैंने झगड़े की आवाज सुनी और बाहर गया तो देखा कि कुक और वार्नर झगड़ रहे थे। मैंने केवल डेविड से उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाने के लिए कहा।” फिलहाल आईसीसी के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।