Sin vs Nep, Singapore vs Nepal 2nd Match T20 Dream11 Team Prediction, Singapore T20I Tri-Series 2019, Playing 11 Today Match, Squad, Players List Prediction LIVE Updates:सिंगापुर टी-20 ट्राई सीरीज 2019 का दूसरा मुकाबला आज यानी कि 28 सितंबर को इंडियन एसोसिएशन ग्राउंड सिंगापुर में खेला जाना है। इसमें ये मुकाबला सिंगापुर के लिए पहला मुकाबला होगा वहीं, पहले मैच में जिम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेले गए मैच में नेपाल को हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में एक तरफ जहां नेपाल की कोशिश होगी कि वो अपने इस दूसरे मैच में जीत हासिल करे तो सिंगापुर की कोशिश होगी कि वो इस सीरीज में जीत के साथ अपना आगाज करे। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ इस मुकाबले में उतरती हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः
सिंगापुरः रोहन रंगराजन, सुरेंद्र चंद्रमोहन, टिमोथी डेविड, मनप्रीत सिंह (डब्ल्यूके), नवीन परम, जनक प्रकाश, आर्यमान सुनील, अनंत कृष्णा, अमजद महबूब (कप्तान), विनोथ बासकरन, सेलादोर विजयकुमार।
नेपालः पारस खड़का, पवन सर्राफ, दीपेंद्र सिंह ऐरी, एमडी आरिफ शेख, सुदीप जोरा, रोहित पौडेल, बिनोद भंडारी (wk), करण केसी, सोमपाल कामी, संदीप लामिचनेन, अबिनाश बोहरा।