वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिली हार का गम भुलाने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग-अलग जगह छुट्टियां मना रहे हैं। इस फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए थे। अब वेस्टइंडीज दौरे से पहले गिल खुद को पूरी तरह तारोताजा करने के लिए छुट्टियों पर हैं। सिर्फ गिल ही नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर की लाड़ली बिटिया सारा भी इस समय भारत से बाहर छुट्टियां मना रही हैं। बीते काफी समय से इन दोनों के डेट करने की खबरें आ रही हैं।

छुट्टियों पर हैं शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर

शुभमन गिल का बीते कई सालों से सारा तेंदुलकर के साथ नाम जोड़ा जा रहा है। आईपीएल के दौरान भी फैंस की नजरें इन दोनों पर ही टिकी रहती थी। अब जब गिल को क्रिकेट से ब्रेक मिला है तो वह छुट्टियों पर निकल गए हैं लेकिन सारा तेंदुलकर के साथ नहीं बल्कि इशान किशन के साथ।

सारा और शुभमन गिल ने शेयर की तस्वीरें

सारा तेंदुलकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान लंदन में ही मौजूद थी। यहां से वह अपने परिवार के साथ केन्या पहुंची गई हैं। सारा अपने परिवार के साथ मसाई मारा नेशनल पार्क में समय बिता रही हैं। उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘मैं कोई एक नहीं चुन पाई।’ वहीं गिल की बात करें तो वह अपना खाली समय इशान किशन के साथ गुजार रहे हैं। गिल ने अपनी तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। गिल और सारा भले ही अलग-अलग हो लेकिन फैंस कमेंट सेक्शन में इन दोनों को एक-दूसरे का नाम लेकर छेड़ने का मौका नहीं छोड़ते।

शुभमन गिल पर लगा जुर्माना

शुभमन गिल पर हाल ही में खत्म हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारी जुर्माना लगाया गया था। विवादित फैसले पर उन्हें आउट देने के लिये अंपायर के फैसले की आलोचना करने वाले शुभमन गिल पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना लगा है। शुभमन गिल ने ट्वीट करके अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए थे।