IND vs SL 2nd T20: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले टी20 में शुभमन गिल (Shubhman Gill) को डेब्यू करने का मौका मिला। वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। अब टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि अगले दो मैच 23 साल के इस खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं, क्योंकि यह फॉर्मेट उनके लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि वह लंबे फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” मुझे लगता है कि शुभमन गिल के लिए ये काफी अहम मैच हैं। आप सोच रहे होंगे कि उन्होंने अभी-अभी पदार्पण किया है और आप कह रहे हैं कि ये महत्वपूर्ण मैच हैं। मुकाबले महत्वपूर्ण हैं क्योंकि मैं शुभमन गिल को लंबे प्रारूप वाले खिलाड़ी के रूप में देखता हूं। वह जिस तरह से खेलते हैं, टी20 क्रिकेट उनके लिए आदर्श नहीं है।”

टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कप्तान बन सकते हैं शुभमन गिल

आकाश चोपड़ा का मानना है कि शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे क्रिकेट रास आते हैं। वह भविष्य में इन दोनों फॉर्मेट में कप्तान भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा, ” मैं उन्हें काफी सालों तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखता हूं। वह कप्तान भी बन सकते हैं। वह कई सालों तक भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलेंगे। वह इस फॉर्मेट में भी कप्तान बन सकते हैं।”

शुभमन गिल को मेरे जैसे लोगों को गलत साबित करना होगा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, “शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अभी पदार्पण किया है, लेकिन उन्हें मिल रहे मौकों का लाभ उठाना होगा। उन्हें मेरे जैसे लोगों को गलत साबित करना होगा। इशान किशन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं इसलिए मैं उन्हें कुछ नहीं कहूंगा। एक बार आउट हुए सूर्यकुमार यादव, हर बार आउट नहीं होंगे।”