Sara Tedulkar shubhman gill Dating: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इन दिनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस को एक बार फिर चैंपियन बनाने में लगे हुए हैं। बतौर मेंटॉर वो अपनी जिम्मेदारी पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। सिर्फ सचिन ही नहीं उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी जमकर पसीना बहा रहे हैं क्योंकि इस साल वो भी इस टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
इससे दूर सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर गोवा के नजरों के मजे ले रही हैं। फैंस को सारा की तस्वीरों काफी पसंद आई। तस्वीरों के साथ-साथ उन्हें ये जानने में भी दिलचस्पी है कि अगर सारा गोवा में हैं तो गुजरात टाइटंस के तूफानी बल्लेबाज शुभमन गिल कहां हैं?
गोवा पहुंची सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर इन दिनों अपने दोस्तों के साथ गोवा में हैं। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। सफेद रंग की ड्रेस में क्लिप लगाए हुए सारा काफी सुंदर लग रही थी। उन्होंने एक रेस्त्रां में बैठे हुए भी तस्वीर शेयर की। जैसे ही सारा ने ये तस्वीरें अपलोड की फैंस ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिए।
फैंस ने मांगा गिल का पता
सारा को गोवा में देखकर फैंस ये जानना चाहते थे कि शुभमन गिल कहां है। दरअसल कुछ समय पहले शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की एक ही रेस्त्रां में बैठे हुए तस्वीरें वायरल हुई थी। तस्वीर दोनों ने अलग-अलग समय पर शेयर की लेकिन फैंस को ये समझने में ज्यादा समय नहीं लगा कि दोनों तस्वीरें एक ही दिन की है।
इसी वजह से फैंस अब सारा की तस्वीर पर भी ऐसे ही कमेंट कर रहे हैं। कुछ ने लिखा कि शुभमन गिल भाई भी यहीं होंगे। कुछ यूजर ने कि शुभमन गिल ने कहीं पहले कभी इसी जगह की तस्वीरें अपलोड तो नहीं की हैं। वहीं कई लोगों ने सवाल किया कि शुभमन गिल इस समय हैं कहां?
सारा-शुभमन गिल के डेट करने की हैं खबरें
काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि शुभमन गिल सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। दोनों ने कभी आधिकारिक तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन शुभमन गिल कुछ इंटरव्यू में इस बात पर मुहर लगा चुके हैं। उन्होंने सोनम बाजवा के शो में सारा को डेट करने के सवाल पर शर्माते हुए कहा था कि हो सकता है कि वो डेट कर रहे हैं।
