श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेल जा रहे पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। पहले पारी में उन्होंने 92 रन बनाकर टीम का स्कोर अपनी दम पर 250 पार पहुंचाया। इसके बाद दूसरी पारी में भी चिन्नास्वामी की मुश्किल पिच पर उनका बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 67 रनों की शानदार पारी खेली।

श्रेयस अय्यर इसी के साथ पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, पांच बार ऐसा पहले भी हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन दो बार यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी हैं।

डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन

  • 87 और 116- डैरेन ब्रावो बनाम पाकिस्तान, दुबई 2016
  • 130 और 63- स्टीव स्मिथ बनाम पाकिस्तान, ब्रिसबेन 2016
  • 143 और 50 मार्नस लाबुशेन बनाम न्यूजीलैंड, पर्थ 2019
  • 103 और 51 मार्नस लाबुशेन बनाम इंग्लैंड, एडिलेड 2021
  • 92 और 67 श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु 2022*

श्रेयस अय्यर की किस्मत इन दिनों बुलंद चल रही है। उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड सीरीज में भारत के लिए कानपुर टेस्ट में डेब्यू किया था। अपने पहले इंटरनेशनल टेस्ट में ही उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। इसके बाद से वह लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। मौजूदा बेंगलुरु टेस्ट में भी उनके अभी तक सबसे ज्यादा रन हैं।

उनके करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 4 टेस्ट मैचों की सात पारियों में 55.43 के औसत से 388 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वनडे करियर में 26 मैचों में उनके नाम 947 और 36 टी20 में 809 रन दर्ज हैं। आईपीएल में भी अय्यर ने 87 मैच खेलते हुए 2375 रन बनाए हैं।

आईपीएल में भी श्रेयस अय्यर को शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कमान सौंपी गई है। श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुई टी20 सीरीज के भी तीनों मुकाबलों में उन्होंने अर्धशतक लगाया था और भारत द्वारा क्लीन स्वीप करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। वर्तमान में वह भारत के तीनों फॉर्मेट के दल की अहम कड़ी साबित हो रहे हैं।