वनडे क्रिकेट विश्व कप से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। युवा खिलाड़ी शादाब खान बीमार हो गए हैं। चेक अप के बाद पता चला है कि शादाब को हेपेटाइटिस-सी हो गया है। इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे के मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम से शादाब पहले ही बाहर हो गए थे। अब खबर है कि वह विश्व कप की टीम से भी बाहर हो सकते हैं। 20 साल का यह खिलाड़ी को रावलपिंडी में दांत के इलाज के दौरान इस वायरस के संपर्क में आया।

विश्व कप से पहले इस खिलाड़ी का ब्लड सैंपल शौकत खान अस्पताल में भेजा गया जहां टेस्ट में इस खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। और वह हेपेटाइटिस सी से पीड़ीत पाए गए। इसके बाद खून दोबारा से जांच के लिए भेजा गया जहां यह साफ हो गया कि वाकई उनहें हेपेटाइटिस सी हो गया है। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शादाब का एक ब्रिटेन बेस्ड डॉक्टर से जांच कराई जिसके बाद उन्हें 2 सप्ताह के लिए आराम देने के लिए कहा गया है।शादाब ने अब तक पाकिस्तान के लिए 34 वनडे और 32 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अब तक वनडे में 47 जबकि टी-20 में 44 विकेट अपने नाम किए हैं। यासिर शाह की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया था। पीसीबी के प्रवक्ता का कहना है  एक बार जांच के बाद रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा कि वह  विश्व कप खेलेंगे या नहीं।


पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है: सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, आबिद अली, बाबर आजम, शोएब मलिक, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, जुनैद खान और मोहम्मद हसनैन। रिजर्व खिलाड़ी: आसिफ अली और मोहम्मद आमिर।