पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक ने शनिवार 20 जनवरी को बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने टी20 क्रिकेट इतिहास में 13,000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा वह टी20 क्रिकेट में रन के इस आंकड़े को छूने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने। शोएब ने यह उपलब्धि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2024 के तीसरे लीग मैच में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ के खिलाफ हासिल किया। वह इस लीग में फॉर्च्यून बारिशाल के लिए खेल रहे हैं।
क्रिस गेल की खास लिस्ट में शामिल हुए शोएब मलिक
शोएब मलिक ने रंगपुर के खिलाफ हुए मैच में 17 रन की नाबाद पारी खेली और यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में उनकी टीम फॉर्च्यून बारिशाल को 5 विकेट से जीत भी मिली। शोएब मलिक अब टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। टी20 क्रिकेट में इससे पहले रन के इस आंकड़े को सिर्फ क्रिस गेल ने छूआ था। शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और उनके नाम पर कुल 13,010 रन हो गए हैं और उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल ही हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल- 14,562 रन
शोएब मलिक- 13,010 रन
किरोन पोलार्ड- 12,454 रन
शोएब का टी20 करियर
शोएब मलिक ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कुल 526 मैच खेले हैं और उनके रन का आंकड़ा 13,010 तक पहुंच चुका है। इन मैचों में उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है जबकि उनके नाम पर कुल 82 अर्धशतक मौजूद है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 95 रन है। उन्होंने 1015 चौके और 411 छक्के लगाए हैं।
