Shivam Dube Net Worth: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जोरदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शिवम दुबे ने आईपीएल के इस सीजन में जोरदार प्रदर्शन के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह बनाई थी और वो मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं जो बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए मशहूर हैं।
26 जून 1993 को मुंबई में जन्में शिवम जोरदार बल्लेबाजी तो करते हीं हैं वो एक शानदार गेंदबाज भी हैं जो इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। शिवम दुबे 30 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में तक उन्होंने क्रिकेट के जरिए खूब पैसे कमाए हैं और उन्होंने मुस्लिम महिला से समाज के बंधनों को तोड़ते हुए शादी की थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चयनित होने से पहले तक उन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
शिवम दुबे की नेटवर्थ है 25 करोड़ रुपये
शिवम दुबे ने क्रिकेट में इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है और इसके दम पर उनकी नेट वर्थ अब तक 25 करोड़ रुपये है। शिवम दुबे की कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल है जिसमें वो आईपीएल 2024 तक सीएसके टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा वो घरेलू क्रिकेट और एड के जरिए पैसा कमाते हैं। शिवम दुबे कई ब्रांड्स के लिए एड करते हैं और इससे भी उनकी इनकम होती है। उनके पास कई कारें हैं जिसमें एक मर्सिडीज एसयूवी भी शामिल है।
शिवम ने मुस्लिम महिला से की थी शादी
शिवम दुबे ने मुस्लिम महिला से शादी की थी और उनका नाम अंजुम खान है। उन्होंने अंजुम से 16 जुलाई 2021 को शादी की थी और इससे पहले अंजुम लंबे वक्त तक उनकी गर्लफ्रेंड थीं। शिवम की शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। उन्होंने अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी थी और इससे पहले दोनों ने अपने संबंधों को बेहद गोपनीय रखा था। शिवम की पत्नी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। उन्होंने कई टीवी शो और म्यूजिक वीडियो में काम किया है। उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक है। वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं।
4 साल की उम्र से शुरू किया था क्रिकेट खेलना
शिवम दुबे ने चार साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनके पिता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। उनके पिता ने उनके लिए टर्फ पिच तैयार की थी और उस पर वह उन्हें प्रैक्टिस कराते थे। बाद में उन्होंने चंद्रकांत पंडित की क्रिकेट अकेडमी ज्वाइन की थी। शिवम दुबे ने आर्थिक संकट की वजह से 14 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था, लेकिन 4 साल के बाद उन्होंने फिर से पिता की मदद से क्रिकेट खेलना शुरू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 3 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए टी20आई डेब्यू किया था।