माउंट मॉन्गनुई के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। इस मुकाबले में एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए 7 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5-0 से सीरीज भी अपने नाम की। विराट सेना ने कई ऐतिहासिल रिकॉर्ड अपने नाम किए लेकिन, टीम के युवा ऑलराउंडर शिवम दूबे के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

ऑलराउंडर शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में एक ओवर में 34 रन लुटाये जो नया भारतीय रिकॉर्ड है। दुबे पारी का दसवां ओवर करने के लिये आए थे जिसमें टेलर और टिम सीफर्ट ने चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 34 रन बटोरे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे महंगा ओवर है। रिकार्ड स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम पर जिनके एक ओवर में पूर्व भारतीय स्टार युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप में छह छक्के लगाये थे।

भारत की तरफ से सबसे महंगा ओवर करने का रिकॉर्ड दुबे के नाम पर दर्ज हो गया है। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2016 में लौडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ओवर में 32 रन दिये थे। भारतीय टीम किसी एक ओवर में 30 से अधिक रन लुटाने के बावजूद जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है। यही नहीं वह पांचों मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम भी बन गयी है।

टी20 में पहली बार 5+ मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप

मैचटीमेंनतीजाविजेता
5भारत-न्यूजीलैंड5-0भारत
7मोजाम्बिक-मालावी5-1मालावी
5वानुआतु-मलेशिया3-2वानुआतु
5इंग्लैंड-न्यूजीलैंड3-2इंग्लैंड

विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने दसवीं द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला जीती जो कि रिकॉर्ड है। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने 9 बार यह कारनामा किया है। न्यूजीलैंड की यह घरेलू धरती पर टी20 में 23वीं हार है। इस तरह से वह अपने घरेलू मैदान पर सर्वाधिक मैच गंवाने वाली टीमों में श्रीलंका की बराबरी पर पहुंच गयी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)