भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी कि 22 दिसंबर को कटक में खेला जाना है। खिताब पर कब्जा जमाने के लिहाज से यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। इसको लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी पसीना बहाते भी नजर आ रहे हैं। इस मैच में तो दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी ही लेकिन इससे पहले कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, एक ओर दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास में पसीना बहाते नजर आए तो वहीं टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे और विंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर शनिवार को यहां बाराबाती स्टेडियम में टेबल टेनिस में दो-दो हाथ करते नजर आए।
इसका वीडियो वेस्टइंडीज क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसका कैप्शन लिखते हुए उन्होंने कहा कि ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड मुकाबला। ‘मैन इन मरून’ होल्डर और ‘मैन इन ब्ल्यू’ शिवम दुबे के बीच मुकाबला। रविवार को होने वाले बड़े मुकाबले से पहले शिवम दुबे टेबल टेनिस में अपने हाथ दिखाते हुए।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रेयस अय्यर भी बगल में बैठे नजर आ रहे हैं और दूसरी ओर निकोलस पूरन भी होल्डर का साथ देते दिख रहे हैं। इस सीरीज की बात करें तो इसके पहले मैच में विंडीज की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन दूसरे मैच में रोहित शर्मा की कमाल पारी के चलते इंडिया ने 107 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया था। कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में हैट्रिक ली थी।