Shikhar Dhawan: भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने कुछ दिनों पहले इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। धवन रिटायरमेंट के बाद अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे जिसकी शुरुआत 20 सितंबर से होगी और इसका समापन 16 अक्टूबर को होगा। शिखर धवन इस लीग में क्रिस गेल की कप्तानी में गुजरात टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

गुजरात के लिए खेलेंगे शिखर धवन

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन के लिए नीलामी का आयोजन नई दिल्ली में की गई जिसमें कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इस नीलामी में गुजरात की टीम ने कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा जिस टीम के कप्तान क्रिस गेल हैं। गुजरात ने इस नीलामी में लियाम प्लंकेट को सबसे महंगा 41.56 लाख रुपये में खरीदा। धवन भी इस टीम के साथ जुड़े हैं, हालांकि धवन का नाम नीलामी में नहीं लिया गया और इसका मतलब ये है कि उनके साथ पहले की टीम ने करार कर लिया था। वैसे वो कितनी रकम लेकर इस टीम के साथ जुड़े हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया।

शिखर धवन पहली बार इस लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं और गुजरात की टीम की तरफ से वो क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। धवन बतौर ओपनर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी सफल रहे हैं और गेल भी बतौर ओपनर कमाल के रहे हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को एक साथ ओपनिंग करते हुए देखना अपनेआप में काफी रोमांचक होने वाला है।

गुजरात ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा

लियाम प्लंकेट – 41.56 लाख
मोर्ने वैन विक – 29.29 लाख
लेंडल सिमंस – 37.5 लाख
असगर अफगान – 33.17 लाख
जेरोम टेलर – 36.17 लाख
पारस खड़का – 12.58 लाख
सेक्कुगे प्रसन्ना – 22.78 लाख
कमाउ लेवरॉक – 11 लाख
साइब्रांड – 15 लाख