एलेक्स हेल्स की नाबाद 58 रनों की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। 149 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 16 के स्कोर पर मेजाबन टीम ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (15) के रूप में अपना पहला विकेट खोया। उन्हें तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आउट किया। पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड ने अगले दो विकेट भी जल्द ही खो दिए और मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 44 रन हो गया। इसके बाद एलेक्स हेल्स और कप्तान इयोन मॉर्गन ने चौथे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। हेल्स ने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए। मॉर्गन को आउट करके इस साझेदारी को हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। मार्गन के जाने के बाद हेल्स ने जॉनी बेयर्सटो (28) के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभला और टीम को जीत दिला दी। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा छह के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज जैक बाल का शिकार हो गए।
रोहित शर्मा के बाद भारत के स्कोर में अभी 15 रन ही जुड़े थे कि शिखर धवन 10 रन बनाकर रनआउट हो गए। धवन ने हल्के हाथों से खेल तेजी से रन चुराने की कोशिश में आउट हुए। धवन जब क्रीज पर पहुंचे तो उनके हाथ से बल्ला छूट गया और मॉर्गन ने बेल गिरा दिए। हालांकि, मॉर्गन के रिएक्शन से ऐसा लग रहा था कि धवन बच गए हैं। तीसरे अंपायर ने जब करीब से देखा तो उस दौरान धवन क्रीज से दूर थे और उन्हें आउट करार दे दिया गया। अब इसे लापरवाही कहा या बदकिस्मती लेकिन धवन बेहद ही अजीबोगरीब ढंग से आउट हो गए।
Bizarre dismissal too casual @SDhawan25 tad unlucky though #INDvENG pic.twitter.com/iIflUIiBCu
— Arnab Mukherjee (@ArnabMu72704073) July 6, 2018
सीरीज के पहले मैच में नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले लोकेश राहुल भी भारतीय पारी को नहीं संभाल पाए। राहुल को छह के निजी स्कोर पर लियाम प्लंकट ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कोहली और सुरेश रैनाने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर मेहमान टीम की लड़खड़ाती पारी को संभला, लेकिन टीम 20 ओवर में 148 रन ही बना सकी।
