बीसीसीआई ने चीन के हांग्जो में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारत की महिला और पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है। एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कमान सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनकी इस टीम में होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह खिलाड़ी इस बात से निराश नहीं बल्कि खुश होंगे।
शिखर धवन के कप्तान बनने की आई थी खबरें
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि एशियन गेम्स में जाने वाली टीम की कप्तानी शिखर धवन को मिलेगी लेकिन गब्बर कहे जाने वाले इस क्रिकेटर को मौका नहीं दिया गया। धवन के अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, संजू सैमसन विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी एशियन गेम्स के लिए नहीं चुना गया है। इसकी पीछे की बड़ी वजह है वर्ल्ड कप।
एक समय पर होंगे एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप
दरअसल एशियन गेम्स में जो खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले वह वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं होंगे। दोनों टूर्नामेंट्स की तारीखें टकरा रही हैं। ऐसे में जिन खिलाड़ियों को एशियन गेम्स के लिए नहीं चुना गया है उनकी वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदें कायम है। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के एशिया कप खेलने की उम्मीदें काफी कम हैं ऐसे में टीम को उनका विकल्प चाहिए होगा।
वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को रिजर्व में चाहता है बीसीसीआई
संजू सैमसन और इशान किशन इसके लिए सही विकल्प होंगे। वहीं चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह लेने के लिए सूर्यकुमार पर बीसीसीआई दांव आजमा सकती है। शिखर धवन को बतौर बैकअप ओपनर टीम में रखा जा सकता है। तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के खतरे को देखते हुए उमरान मलिक को भी बैकअप के तौर पर रखा जा सकता है। वर्ल्ड कप में फिलहाल लगभग तीन महीने का समय है। ऐसे में बीसीसीआई कोई जोखिम लेना चाहती है। वह मुख्य टीम के साथ-साथ बैकअप ऑप्शन भी तैयार रखना चाह रही है।