न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे वनडे के दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी। जिसके चलते 24 जनवरी से होने वाली टी20 से उनका नाम हटाया गया था। लेकिन, अब धवन वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। वहीं, धवन के स्थान पर पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये संजू सैमसन को जबकि उसके बाद होने वाली तीन वनडे मैचों के लिये पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने बयान में कहा कि उनके कंधे का एमआरआई किया गया जिससे उनके कंधे में ग्रेड दो की चोट की पुष्टि हुई। उनके हाथ पर पट्टी लगी होगी ओर उन्हें कुछ समय विश्राम करने की सलाह दी गई है। वह फरवरी के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।
इसमें कहा गया है, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने धवन की जगह टी20 श्रृंखला के लिये संजू सैमसन और वनडे श्रृंखला के लिये पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है।
NEWS: India’s ODI squad against New Zealand announced: Kohli (C), R. Sharma (VC), P. Shaw, Rahul, Shreyas, M. Pandey, Pant (WK), S. Dube, Kuldeep, Chahal, Jadeja, Bumrah, Shami, Saini, S. Thakur, Kedar
Dhawan ruled out of T20I and ODI series. Details – https://t.co/lw5gZey833 pic.twitter.com/5ATv8QTLLe
— BCCI (@BCCI) January 21, 2020
धवन आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरूआत करने भी नहीं उतरे थे। उनकी जगह केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया। इससे पहले दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस का बाउंसर उनकी पसलियों पर लगी थी। वह पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से भी बाहर रहे थे। अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण उन्हें 2019 विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रंिवद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव। (एजेंसी इनपुट के साथ)