Shikhar Dhawan retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। धवन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा के बाद बेटे जोरावर के लिए एक खास संदेश भी दिया। गब्बर ने इस संदेश के जरिए ये कहना चाहा कि उनका बेटा उन्हें एक क्रिकेटर से ज्यादा एक अच्छे इंसान के रूप में याद रखे। धवन चाहते हैं कि जोरावर को उनके क्रिकेट के सफर और उनके संन्यास के बारे में पता चले।

धवन ने बेटे के लिए दिया भावुक संदेश

धवन अपने बेटे से बेहद प्यार करते हैं और हाल ही में उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद वो जोरावर से संपर्क नहीं कर पाए हैं। 38 साल के धवन ने अपने शानदार क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया और वो जीवन में आगे बढ़ने की बात करते दिखे।

धवन ने एचटी से बात करते हुए कहा कि जोरावर अब 11 साल का है और मुझे उम्मीद है कि उसे मेरे रिटायरमेंट और मेरे क्रिकेट सफर के बारे में सब पता चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूँ कि जोरावर मुझे एक एक क्रिकेटर से ज्यादा अच्छे इंसान के तौर पर याद रखे। आपको बता दें कि 2023 में धवन से तलाक के बाद जोरावर अपनी मां आयशा के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं।

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की, जहां उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य पाने के लिए आभार व्यक्त किया। धवन ने वीडियो संदेश में कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना महत्वपूर्ण है और इसलिए मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूँ। मैं इस बात की खुशी है कि मैंने भारत के लिए इतने लंबे समय तक खेला। मैं खुद से कहता हूँ कि इस बात का दुख मत करो कि तुम अब भारत के लिए नहीं खेलोगे, बल्कि इस बात पर खुश रहो कि तुमने अपने देश के लिए खेला।