आईपीएल 10 का रोमांच चरम पर है। और इसमें रोजाना ही नये रिकॉर्ड बन रहे हैं। बुधवार (3 मई) को भी कुछ ऐसा ही अनोखा इडेन गार्डेन पर देखने को मिला। बुधवार रात को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच चल रहा मैच एक रिकॉर्ड क गवाह बन गया। इस मैच में गिरा दूसरा विकेट बेहद ही चौकाने वाला और दिलचस्प रहा। ये विकेट था केकेआर के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन का। शेल्डन जैक्सन इस मैच में बैंटिग पिच पर थे और बॉलिंग कर रहे थे वॉश्गिंटन सुदंर । इस दौरान शेल्डन खुद ही हिट विकेट (बल्लेबाज द्वारा ही स्ंटप बिखेर देना) हो गये। लेकिन वे रन बनाने में इतने मशगूल थे कि उन्हें पता ही नहीं चला। शेल्डन जैक्सन गेंद खेलने की कोशिश में इतना पीछे चले आए कि उनका पैर स्टंप पर जा लगा। लेकिन वे दौड़ कर रन बनाने लगे, बाद में जब धोनी ने स्क्वायर लेग अंपायर की ओर अपील की, तो उन्हें आउट करार दिया गया।
देखिए वीडियो
https://twitter.com/ALawGuide/status/859784265495584768
इस विकेट के साथ ही शेल्डन जैक्सन आईपीएल 10 में हिट विकेट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गये। इस में एक और भी अनचाहा रिकॉर्ड शेल्डन के नाम से दर्ज हुआ। शेल्डन आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से हिट विकेट आउट होने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गये। आईपीएल इतिहास में अब तक 9 क्रिकेटर ही हिटविकेट हुए हैं। युवराज सिंह, रवीन्द्र जडेजा, मिस्बाह उल हक कुछ ऐसे खिलाडी हैं जो आईपीएएल में हिट विकेट हुए हैं। युवराज सिंह पिछले साल के आईपएल सीजन में अपने 100वें मैच में हिटविकेट हो चुके थे।
भारत के क्रिकेटर और आजीवन प्रतिबंध झेल रहे पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें दो बार क्रिकेटर को हिट विकेट करने का गौरव हासिल है। श्रीसंत ने अपने करियर के 60 टी20 मैचों में 2 बार हिटविकेट किया है। जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 227 क्रिकेटर हिटविकेट हो चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में ये आंकड़ा 156 है, वनडे क्रिकेट में 64 और अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अब तक 7 खिलाडी स्टंप को गिराकर खुद ही अपना विकेट गिरा चुके हैं।

