बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी शामिल है। शाकिब अल हसन शेख हसीना की सरकार में सांसद थे। इसी कारण उनकी टीम में वापसी को लेकर संशय था। कई लोग उनकी मौजूदगी से नाराज हैं।

शाकिब अल हसन लड़े थे चुनाव

शाकिब अल हसन अवामी लीग पार्टी से चुनाव लड़े थे। हालांकि बांग्लादेश में हुए सियासी बवाल के बाद हसन का यह पद चला गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनका शामिल करके टीम को मौजूदा एक्टिंग खेल मंत्री आसिफ महमूद ने मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि टीम का सेलेक्शन मेरिट पर ही होना चाहिए।

रफिकुल इस्लाम फैसले से खुश नहीं

एएफपी की खबर के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सदस्य रफिकुल इस्लाम इस फैसले से खुश नहीं है। उन्होंने कहा, ‘शाकिब कानून बनाने वालों में शामिल थे। वह भी लोगों की हत्या के जिम्मेदार हैं। जब छात्रों की हत्या हुई तो उन्होंने कभी विरोध नहीं किया। इन छात्रों में से कई उन्हें अपना आदर्श मानते थे। उन्हें पहले वापस आकर सफाई देनी चाहिए कि वह चुप क्यों रहे।’