क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों का जलवा तो अक्सर देखने को मिलता है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे भी वाकये मैदान पर घटते हैं जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में । दरअसल इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शॉन पोलाक के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उन्हें मैदान पर सबके सामने शर्मसार होना पड़ा।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि पोलाक मैच में लंच के दैरान सुपर स्पोर्ट पार्क में अपने साथी खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ के साथ खड़े थे। दोनों खिलाड़ी एंकर से बातचीत में स्लिप के कैच के बारे में बात कर रहे थे कि कैच को पकड़ने में पोलाक की पैंट पीछे से फट गई। इसके बाद सभी हंसने लगे और लाइव कैमरे में पोलाक का यह वीडियो कैद हो गया। इसके बाद उनके लिए एक तौलिए का इंतजाम किया गया और पोलाक मैदान से बाहर गए। बाद में इसकी तस्वीर पोलाक ने सोशल मीडिया पर डाली है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
It’s been all about split decisions at SuperSport park today pic.twitter.com/v3SiCnInVQ
— SuperSport (@SuperSportTV) December 28, 2018
गौरतलब हो कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक की टीम ने 181 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 223 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में पाक ने 190 रन बनाए जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।