आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बने हसन अली की शानदार गेंदबाजी तथा बाबर आजम और शोएब मलिक के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप की तरफ कदम बढ़ाए। अली ने नंबर एक गेंदबाज बनने का जश्न शानदार तरीके से मनाया और 37 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें इमाद वसीम (13 रन देकर दो) और शादाब खान (29 रन देकर दो) का अच्छा साथ मिला जिससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली श्रीलंकाई टीम 43.4 ओवर में 173 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से केवल लाहिरू तिरिमाने (62) ही संघर्ष कर पाए।

पाकिस्तान ने इसके जवाब में 39 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन बनाकर श्रृंखला में 4-0 से बढ़त बनायी। पाकिस्तान की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 58 रन था। इसके बाद आजम (नाबाद 69) और मलिक (नाबाद 69) ने विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 119 रन की अटूट साझेदारी की।

आजम ने अपनी 101 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए जबकि मलिक ने 81 गेंदों का सामना किया तथा दो चौके और तीन छक्के लगाए। इससे पहले श्रीलंका के सात विकेट 99 रन पर निकल गए थे। तिरिमाने ने एक छोर संभाले रखा। उन्हें निचले क्रम में अकिला धनंजय (18) और सुरंगा लखमल (नाबाद 23) का कुछ साथ मिला जिससे टीम 150 रन के पार पहुंचने में सफल रही। तिरमाने ने इमाद वसीम की गेंद पर बाबर आजम को सीधा कैच थमाने से पहले 94 गेंदें खेली तथा चार चौके लगाए।

कप्तान उपुल थरंगा (शून्य) के दूसरे ओवर में आउट होने के बाद श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवाए। निरोशन डिकवेला (22) और दिनेश चंदीमल (16) कुछ समय क्रीज पर बिताने के बावजूद अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए।

Here’s LIVE Updates of Sri Lanka vs Pakistan 4th ODI match Live Score :

-पाकिस्तान जीत के बेहद करीब है। बाबर आजम 60 गेंदों में 40 रन बना चुके हैं। वहीं शोएब मलिक भी उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। पाकिस्तान ने 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 96 रन  बना लिए हैं। टी को जीत के लिए महज 78 रन की दरकार है।

पाकिस्तान 16 ओवर में अपने तीन विकेट गंवा चुका है। बाबर आजम 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं शोएब मलिक नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर आए हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 34 ओवर में 110 रन की दरकार है। वहीं श्रीलंका कुछ और विकेटों की तलाश में है।

-पाकिस्तान 6.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना चुका है। फखर जमां 16, जबकि बाबर आजम 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस पारी में इमाम-उल-हक महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।

-श्रीलंका 43.4 ओवर में 173 रन पर सिमट चुका है। टीम की ओर से लाहिरू थिरिमाने ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। उनके कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका है। पाकिस्तान के लिए ये स्कोर बेहद ही मामूली लग रहा है। अब देखना होगा कि टीम इस टारगेट का किस तरह से पीछा करती है।

श्रीलंका ने 25 ओवर से पहले ही अपने सात विकेट गंवा दिए हैं। आलम ये है कि टीम अभी तक 100 रन भी पूरे नहीं कर सकी है। फिलहाल मैदान पर धनंजय (0) और थिरिमाने (32) मौजूद हैं। श्रीलंका – 99/7 (24.3)

-लाहिरू थिरिमाने ने 41 गेंदों में 26 रन बना लिए हैं। उनकी इस पारी के दम पर श्रीलंका ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम 4.6 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

-श्रीलंकाई टीम को 12 ओवर तक 4 झटके लग चुके हैं। टीम इस दौरान महज 62 ही रन जुटा चुकी है। निरोशन डिकवेला 22 रन बनाकर जुनैद खान का शिकार हो चुके हैं। उनके अलावा दिनेश चांडीमल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।

-श्रीलंका ने 8 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल थिरिमाने 7, जबकि चांडीमल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान और उस्मान खान 1-1 विकेट झटक चुके हैं।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। सलामी जोड़ी के रूप में उपुल थरंगा और निरोशन डिकवेला बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। मगर थरंगा पांचवी गेंद पर उस्मान खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। श्रीलंका को महज 2 रन पर पहला झटका लगा।

[matchcode-to-post id=”pksl10202017184514″]