तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में नहीं खेल सकेंगे और यहां 12 जनवरी से शुरू हो रही वनडे और टी20 सीरीज में उनका स्थान मध्यम गति के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लेंगे।

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बीसीसीआइ की मेडिकल टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि मोहम्मद शमी को चोट के कारण आस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर कर दिया गया है। उन्हें बाएं पैर में चोट लगी है जो ग्रेड-टू श्रेणी की चोट है जिसके कारण वे करीब चार से छह सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उनके स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को चुना है जो रविवार को टीम से जुड़ेंगे। शुक्रवार को कल वेस्टर्न आस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान शमी चोटिल हो गए थे।

चोट के कारण नौ महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी के लिए आतुर शमी के लिए यह एक बड़ा झटका है। दूसरी ओर भुवनेश्वर के लिए यह अच्छी खबर है जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल घरेलू सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। भारत स्टीव स्मिथ की अगुआई वाले आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलेगा।