विश्व कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। इस जीत में मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही। शमी ने इस नॉकआउट मुकाबले में 7 विकेट चटकाए। शमी के इस प्रदर्शन से पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बेहद खुश हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने शमी की तारीफ की है।
शमी की तारीफ में मिस्बाह ने क्या कहा?
मिस्बाह ने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि शमी अगर लेफ्ट आर्म बल्लेबाज को राउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे हैं तो समझिए विकेट आने वाला है, वह इतनी सटीक गेंदबाजी कर रहे हैं। मिस्बाह ने कहा कि शमी आंख बंद करके भी लेफ्ट आर्म बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉकआउट मैच में शमी ने रचिन रविंद्र और टॉम लेथम को आउट किया था। दोनों ही लेफ्ट आर्म बल्लेबाज हैं।
वसीम अकरम ने भी की शमी की तारीफ
मिस्बाह जिस पैनल पर बैठे थे वहीं पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी थे। अकरम ने शमी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं। नॉकआउट मैच में 4-5 विकेट समझ आते हैं, लेकिन आप 7 विकेट लेकर जा रहे हैं तो यह बहुत बड़ी बात है। मौजूदा टूर्नामेंट उनके नाम 23 विकेट हो गए हैं और विश्व कप में वह 50 विकेट ले चुके हैं। उनकी गेंदबाजी देख मैं बहुत खुश हूं।
शमी ने 57 रन देकर झटके 7 विकेट
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शमी ने ना सिर्फ बाएं हाथ के बल्लेबाज को बल्की दाएं हाथ के बैट्समैन को भी आउट किया था। शमी ने केन विलियमसन और डैरिल मिचेल और टिम साउदी को भी पवेलियन भेजा था। मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे। कुलदीप, सिराज और बुमराह को 1-1 सफलता मिली थी।
