खिलाड़ी का जलवा जब लोगों के दिलों में घर करने लगता है तो वो उसका फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। खिलाड़ियों का सत्ता के गलियारे से लगाव कोई नई बात नहीं है। दशकों तक देश का जलवा पूरी दुनिया में बिखेरने के बाद खिलाड़ी राजनीति में भी अपना दांव चलते हैं। ऐसे में खबरों की मानें तो अब क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमा चुके बांग्लादेश के दो सुपरस्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और बांग्लादेश के कप्तान मशर्फे मुर्तजा ने भी बांग्लादेश की सियासत में एक नई पारी खेलने का मन बना लिया है। इस बात की पुष्टि शनिवार को सत्तारूढ़ पार्टियों के सदस्यों ने किया था।

दरअसल शनिवार को सड़क परिवहन और पुलों के मंत्रालय के वरिष्ठ सूचना अधिकारी एमडी अबू नासर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया था कि ये दोनों खिलाड़ी रविवार को सुबह 10 बजे धनमंडी में पार्टी के चुनाव संचालन कार्यालय से आवामी लीग का नामांकन पत्र हासिल करेंगे। वहीं, खबरें यहां तक थी कि , “मशर्फे और शाकिब क्रमशः नारेल और मगुरा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फॉर्म एकत्र करेंगे।

 
हालांकि रविवार को ढाका ट्रिब्यून की खबरों की अगर मानें तो अवामी लीग के जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि शाकिब अल हसन अब चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उन्हें सलाह दी है कि वो अभी अपने खेल पर ध्यान दें। हालांकि इस बात पर अभी अटकलें तेज हैं कि मुर्तजा रविवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। बता दें कि शाकिब अल हसन ने 2006 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था और उन्होंने 192 मुकाबलों में 5482 रन बनाए हैं जिसमें 7 शानदार शतक भी शामिल हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की साख को क्रिकेट जगत में बढ़ाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।