वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। भारत में टूर्नामेंट होने की वजह से उम्मीद थी कि शाकिब अल हसन की अगुआई वाली टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन हुआ इसके उलट। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी ओपनिंग रही है। लिटन दास और तंजीद हसन की जोड़ी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।
तमीम इकबाल जैसे दिग्गज बल्लेबाज की जगह चुने गए तंजीद हसन ने सबसे ज्यादा निराश किया,लेकिन शाकिब को इससे फर्क नहीं पड़ता। श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद तमीम को न चुनने को सवाल हुआ तो उन्होंने जवाब देने से इन्कार कर दिया। 8 में से सिर्फ 2 मैच जीत सकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर पाएगी या नहीं इस पर संदेह है, लेकिन Jansatta.Com की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमीम जैसे खिलाड़ी पर सवाल किया गया तो शाकिब ने इस महत्वहीन बता दिया।
तमीम टीम मैन नहीं
वर्ल्ड कप 2023 के लिए जब बांग्लादेश की टीम चुनी गई थी तब तमीम इकबाल को नहीं चुना गया था। चयनकर्ताओं ने इसका कारण ओपनर की पीठ की चोट को बताया था। शाकिब ने कहा था कि तमीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने से इन्कार कर दिया था। ऑलराउंडर ने तमीम के रवैये को बचकाना बताया था। उन्होंने कहा था कि वह टीम मैन नहीं हैं। शाकिब ने विश्व कप से कुछ महीने पहले तमीम के कप्तानी छोड़ने पर भी नाराजगी जताई थी।
तमीम इकबाल के संन्यास पर बवाल
इससे साफ पता चलता है कि तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, लेकिन लड़ाई की वजह से कोई खिलाड़ी न चुना जाए तो चयनकर्ताओं का क्या काम? अगर वर्ल्ड कप नहीं खिलाना तो तमीम इकबाल को संन्यास से यू-टर्न क्यों लेने दिया गया? संन्यास का ड्रामा तो इतना बढ़ा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तक को दखल देना पड़ा। कुल मिलाकर नुकसान बांग्लादेश के क्रिकेट को हुआ।
तंजीद हसन का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप में तंजीद हसन और लिटन दास का प्रदर्शन इस बात का गवाह है। तंजीद ने 8 मैच की 8 पारियों में 13.62 की औसत से 109 रन बनाए। एक अर्धशतक जड़ा है। उनके वनडे करियर की बात करें तो 13 मैच की 12 पारियों में उन्होंने 11.91 की औसत से 143 रन बनाए हैं। एशिया कप 2023 में उन्होंने डेब्यू किया था। ऐसे में तमीम जैसे दिग्गज खिलाड़ी, जिसके नाम 8 हजार से ज्यादा रन हो कैसे ड्रॉप किया जा सकता है।
लिटन दास का प्रदर्शन
लिटन दास का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 8 पारियों में 31 के औसत से 248 रन बनाए हैं। महमूदुल्लाह को छोड़कर किसी ने शतक नहीं लगाया है। बांग्लादेश ने 2023 में 2-3 नहीं 8 ओपनिंग जोड़ी आजमाए हैं। यह बताता है कि टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए कितना तैयार थी।
बांग्लादेश ने 2023 में 8 ओपनिंग जोड़ी आजमाए
बांग्लादेश ने इस साल लिटन दास-तमीम इकबाल, रोनी तालुकदार- तमीम इकबाल, लिटन दास- मोहम्मद नईम, मोहम्मद नईम- तनजीद हसन, मेहेदी हसन मिराज- मोहम्मद नईम, तनजीद हसन- जाकिर हसन और लिटन- तंजीद हसन बतौर सलामी जोड़ी आजमाया है।