Shakib Al Hasan Net Worth: शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है। 24 मार्च 1987 को मगुरा, बांग्लादेश में जन्म लेने वाले शाकिब अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। 19 साल की उम्र में शाकिब ने 6 अगस्त, 2006 को वनडे में बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था और उसके बाद से अब तक वो अपनी टीम के लिए बेहद अहम साबित हुए हैं।
37 साल के शाकिब अल हसन अपनी टीम बांग्लादेश के लिए तो खेलते ही हैं साथ ही साथ वो वर्ल्ड की कई टी20 लीग में भी खेलते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में भी खेलते हैं और इसके जरिए उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में मोटी कमाई की है। क्रिकेट के अलावा शाकिब अल हसन मगुरा-1 निर्वाचन क्षेत्र से बांग्लादेश के सांसद (एमपी) हैं। शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की तरफ से साल 2024 में चुनाव लड़ा था और उसमें जीत हासिल की थी।
शाकिब अल हसन की नेट वर्थ
शाकिब अल हसन की कुल नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 71.79 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 600 करोड़ रुपये है। शाकिब बांग्लादेश के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं और उन्होंने कई बिजनेस में भी निवेश किया है। उनकी कमाई की मुख्य जरिया बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और कई टी20 फ्रेंचाइजियों के साथ उनके अनुबंध हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग रंगपुर राइडर्स के साथ उनका 40 करोड़ का अनुबंध है तो वहीं वो कई तरह से बिजनेस से भी जुड़े हैं।
शाकिब के पास एक कपड़े की कंपनी, एक रेस्तरां है जबकि जूतों के व्यापार के साथ साथ उन्होंने शेयर बाजार में भी बड़ी रकम इनवेस्ट की हुई है। यही नहीं वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी आय अर्जित करते हैं। बांग्लादेश का ये स्टार ऑलराउंडर ओप्पो, ब्लूचीज आउटफिटर्स, टिलॉक्स, एसजी, ग्रामीणफोन, एशियन पेंट्स बांग्लादेश और रूपायन सिटी जैसे कई ब्रांडों का प्रचार करके अच्छी खासी कमाई करते हैं। शाकिब अल हसन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से काफी अमीर हैं जिनका कुल नेटवर्थ 214 करोड़ रुपये है।
शाकिब ने अमेरिका की सॉफ्टवेयर इंजीनियर से की थी शादी
शाकिब अल हसन के पास कुछ शानदार कारें हैं, जिनमें निसान एक्स-ट्रेल, मर्सिडीज जीएलई, ऑडी और होंडा एकॉर्ड शामिल हैं। शाकिब अल हसन बांग्लादेश में कई संपत्तियों के मालिक हैं। वह अपने परिवार के साथ अपने गृहनगर मगुरा, खुलना में रहते हैं, और ढाका के पॉश इलाकों में से एक बनानी में भी उनका एक आलीशान घर है साथ ही बांग्लादेश के बाहर विस्कॉन्सिन में उनका एक घर है। शाकिब अल हसन की शादी उम्मे अहमद शिशिर से हुई है जो अमेरिका में रहती हैं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं साथ ही उनकी पत्नी और बच्चे अमेरिका में ही रहते हैं।