बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले यानी 26 सितंबर को टी20आई से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मैंने अपना आखिरी टी20आई मैच बांग्लादेश के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल लिया था और मैं तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के इस प्रारूप से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं।
इस घोषणा के बाद शाकिब के टी20आई क्रिकेट करियर पर विराट लग गया तो वहीं रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाने के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने इसी साल टी20आई से संन्यास लिया, लेकिन शाकिब ने रोहित के मुकाबले ज्यादा दिनों तक क्रिकेट के छोटे प्रारूप में खेला। यही नहीं शाकिब अल हसन का टी20आई क्रिकेट करियर किसी भी अन्य खिलाड़ी के मुकाबले सबसे ज्यादा रहा जबकि इस मामले में रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं।
शाकिब अल हसन का सबसे लंबा रहा टी20आई क्रिकेट करियर
शाकिब अल हसन टी20आई क्रिकेट सबसे लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने टी20आई क्रिकेट 17 साल 209 दिनों तक खेला था और अपनी रिटायमेंट के बाद उन्होंने जिस खिलाड़ी को पीछे छोड़ा था वो थे सीन विलियम्स । शाकिब से पहले सबसे ज्यादा लंबे समय तक टी20आई क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी सीन विलियम्स थे जिन्होंने 17 साल 166 दिन तक इस प्रारूप में खेला।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महमूदुल्लाह हैं जिन्होंने 16 दिन 299 दिन तक इस प्रारूप में खेला है जबकि रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने टी20आई में भारत का प्रतिनिधित्व 16 साल 248 दिन तक किया। रोहित शर्मा भारत की तरफ से सबसे लंबे समय तक टी20आई क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं, लेकिन ओवरऑल वो चौथे स्थान पर हैं।
टी20आई में सबसे लंबा करियर
17 वर्ष 209 दिन – शाकिब अल हसन
17 वर्ष 166 दिन – सीन विलियम्स
16 वर्ष 299 दिन – महमूदुल्लाह
16 वर्ष 248 दिन – रोहित शर्मा