Shakib Al Hasan on BPL: बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की मार्केटिंग में विफल रहने पर बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड की तीखी आलोचना करते हुए बॉलीवुड फिल्म ‘नायक’ का जिक्र किया। इस फिल्म में, शिवाजी राव (अनिल कपूर) को मुख्यमंत्री (दिवंगत अमरीश पूरी) एक दिन के लिए राज्य चलाने और इसके सामने आने वाली समस्याओं को हल करने की चुनौती देते हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर उन्होंने मुझे बीपीएल (BPL) का सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) बनाया गया, तो मुझे सब कुछ ठीक करने में एक या दो महीने लगेंगे। आपने ‘नायक’ फिल्म देखी है? अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो आप इसे एक दिन में कर सकते हैं।’’
हमारे पास सभी आधुनिक तकनीक होंगी
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा, ‘‘ मैं खिलाड़ियों का ड्राफ्ट और नीलामी समय पर करूंगा और खाली समय के दौरान बीपीएल (BPL) आयोजित करूंगा। हमारे पास सभी आधुनिक तकनीक होंगी। घरेलू और विदेशों के लिए अच्छे प्रसारक होंगे।’’ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने घरेलू टी20 लीग बीपीएल (BPL) साल 2012 में छह फ्रेंचाइजी टीमों के साथ शुरू की थी। अब इसमें टीमों की संख्या सात हो गयी है।
BCB ने कभी भी टूर्नामेंट को लोकप्रिय बनाने का कोई इरादा नहीं दिखाया
बीपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने दावा किया कि बीसीबी (BCB) ने कभी भी टूर्नामेंट को लोकप्रिय बनाने का कोई इरादा नहीं दिखाया। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा, ‘‘मैं बीपीएल (BPL) के स्तर के बारे में नहीं जानता। यह कहना मुश्किल है कि हम इसे सफल नहीं बना सकते या ऐसा करना ही नहीं चाहते।’’