बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर एक कपड़ा फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या में कथित रूप से शामिल होने का आरोप लगाया गया है। क्रिकेटर के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत की जानकारी तब सामने आई है जब बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसमें शाकिब भी हिस्सा ले रहे हैं। कथित तौर पर शाकिब अल हसन के अलावा बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पर भी हत्या का आरोप लगाया गया है जो कुछ दिनों पहले बांग्लादेश छोड़कर चली गईं थीं।
शाकिब पर लगा हत्या का आरोप
बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये केस पीड़ित के पिता के द्वारा दर्ज कराई गई थी। आपको बता दें कि शाकिब अल हसन आवामी लीग पार्टी के सांसद हैं। बांग्लादेश में आई राजनीतिक संकट के बाद आवामी लीग पार्टी की सरकार को भंग कर दिया गया था और इसके बाद पूर्व प्रधामंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेना पड़ा था।
इस हत्या के केस में शाकिब अल हसन, शेख हसीन के अलावा अन्य आरोपियों में ओबैदुल कादर और 154 अन्य शामिल हैं साथ ही 400-500 अज्ञात लोग भी इसमें आरोपी हैं। केस स्टेटमेंट के मुताबिक 5 अगस्त को रूबेल ने (जिसकी हत्या हुई) अडाबोर में रिंग रोड पर एक विरोध रैली में हिस्सा लिया था। रैली के दौरान किसी ने कथित तौर पर एक सुनियोजित साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चलाईं। इस दौरान रूबेल को सीने और पेट में गोली लगी और उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम को सितंबर में भारत के दौरान पर आना है, लेकिन हत्या का केस दर्ज होने के बाद शाकिब इस दौरे के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है। शाकिब अल हसन इस महीने की शुरुआत में कनाडा में जीटी20 में हिस्सा लेने के बाद सीधे पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने चले गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब अल हसन को अंतरिम सरकार के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी और वो इस वक्त 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।