इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चार विकेट से जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने वनडे करियर का 16वां शतक जड़ा। इसके बाद खुलासा किया कि कैसे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी के साथ बातचीत से उन्हें फायदा मिला। उन्होंने बताया कि धोनी के साथ लंबे समय तक क्रीज पर समय बिताने के बारे में बातचीत हुई थी।
कैरेबियाई टीम ने कप्तान होप के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड के 325 रन के स्कोर को सात गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। होप ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे किए। उन्होंने 83 गेंद पर नाबाद 109 रन की पारी खेली। वनडे क्रिकेट में यह उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। मैच के बाद शाई ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि जब वनडे में रनों का पीछा करने की बात आती है तो उन्हें धोनी से प्रेरणा मिलती है।
होप को धोनी से क्या सलाह मिली
शाई होप ने एमएस धोनी से बातचीत को लेकर कहा, “एक बहुत ही प्रसिद्ध व्यक्ति एमएस धोनी से कुछ समय पहले बातचीत हुई थी और वह कह रहे थे कि आप जितना सोचते हैं उससे कहीं अधिक समय आपके पास होता है। यह एक ऐसी चीज है जो वर्षों से मेरे साथ जुड़ी हुई है जब से मैं एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहा हूं।”
रोमारियो शेफर्ड के प्रदर्शन की तारीफ की
कप्तान ने ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने “वह अद्भुत दिखे। वह उनमें से एक हैं जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं और उन्होंने इस स्तर पर अपनी काबिलियत साबित करना जारी रखा है। हमने सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की है। हम इस प्रदर्शन को दूसरे मैच में दोहराना चाहेंगे।” शेफर्ड ने 2 विकेट लिए। फिर 28 गेंद पर 49 रन ठोक दिए।