शाहरुख खान का क्रिकेट के प्रति लगाव तो जगजाहिर है। आईपीएल से लेकर सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) तक उनकी टीम क्रिकेट के मैदान पर जौहर दिखाती हुई नजर आती है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा तो भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की पत्नी ही हैं। इन्हीं दोनों बॉलीवुड स्टार्स से जुड़ा एक किस्सा भी है।
दरअसल शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में दोनों पहुंचे थे और मीडिया के सवालों का सामना कर रहे थे। इसी बीच एक सवाल ऐसा आया जिसके जवाब में शाहरुख ने अनुष्का को मिसेज क्रिकेटर तो कहा साथ ही तमाचा खाने का भी डर जाहिर किया।
शाहरुख की फिल्म का शीर्षक था ‘जीरो’, मीडियाकर्मी ने शाहरुख से सवाल पूछा कि, अगर आपको अपनी फिल्म का प्रमोशन करवाना हो तो कौन सा क्रिकेटर आप चाहेंगे जीरो पर आउट हो? किंग खान ने इस बेतुके सवाल का बहुत ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। पहले उन्होंने कहा कि,’जहां मैं बैठा हूं वहां मैं भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ गलत नहीं कहे सकता।’
शाहरुख आगे बोले कि,’तुम कैसे ये सवाल पूछ सकते हो यहां पर। तुम्हें शर्म नहीं आती ऐसा सवाल पूछते हुए। जानते हो मैं जिनके साथ बैठा हूं ये मिसेज क्रिकेटर हैं। अगर मैंने कुछ भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गलत बोला तो पीछे से तमाचा आके पड़ेगा मेरे। ‘ उनके इस जवाब के बाद अनुष्का और कैटरीना की हंसी नहीं रुकी।
इस किस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीरुष्का एम्पायर करके एक फैनपेज ने रविवार को थ्रोबैक वीडियो के तौर पर शेयर किया था। इस वीडियो के कैप्शन के तौर पर लिखा था कि,’जब शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा को कहा था मिसेज क्रिकेटर।’
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 17 दिसंबर 2017 को शादी की थी। उसी के तकरीबन एक साल बाद उनकी ये फिल्म जीरो रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक ड्वार्फ (पैदाशी छोटे कद का) का किरदार निभाया था। वहीं अनुष्का शर्मा भी इस फिल्म में एक दिव्यांग वैज्ञानिक का किरदार निभाती दिखी थीं।